Whatsapp की यह खास ट्रिक उड़ा देगी आपके होश, जानें इसके बारे में
आज तकनीक एक ऐसा माध्यम बन चुकी है, जिसके जरिए हम मीलों दूर बैठे अपने दोस्तों और परिजनों से जुड़े रहते हैं। अब तकनीक ने ही इंटरनेट और सोशल मीडिया जैसे साधनों को पैदा किया है, जिनको हम सबसे ज्यादा इस्तेमाल करते हैं।

आज तकनीक एक ऐसा माध्यम बन चुकी है, जिसके जरिए हम मीलों दूर बैठे अपने दोस्तों और परिजनों से जुड़े रहते हैं। अब तकनीक ने ही इंटरनेट और सोशल मीडिया जैसे साधनों को पैदा किया है, जिनको हम सबसे ज्यादा इस्तेमाल करते हैं।
खुशखबरी: जल्द लॉन्च होगा Whatsapp का नया फीचर, बताएगा कितनी बार हुआ मैसेज फॉरवर्ड
व्हाट्सऐप एक ऐसा ऐप है, जिसकी मदद से हम अपने दोस्तों और परिजनों के साथ हर एक फोटो के साथ वीडियो शेयर कर सकते है और साथ ही अब इसके जरिए वीडियो कॉल भी कर सकते है। आज हम आपके लिए व्हाट्सऐप की एक ऐसी ट्रिक लेकर आए है, जिसको जानकर आप हैरान हो जाएंगे।
दरअसल, कई बार ऐसा होता है कि आपके फोन का रिजार्ज खत्म हो जाता है और आप कॉल नहीं कर पाते है। तब आप इंटरनेट की मदद से व्हाट्सऐप कॉल का इस्तेमाल करते है।
तो हम आपको ऐसी ट्रिक की जानकारी देने जा रहे है, जिसकी मदद से आप भी व्हाट्सऐप कॉल को रिकॉर्ड कर सकेंगे। चलिए जानते है व्हाट्सऐप की इस ट्रिक के बारे में....
ऐसे करें व्हाट्सऐप कॉल को रिकॉर्ड
1. सबसे यूजर्स को अपने आइफोन को केबल के जरिए अपने मैक कंप्यूटर में कनेक्ट करना होगा।
2. इसके बाद यूजर्स को Trust this computer के ऑप्शन को क्लिक करना होगा। यह ऑप्शन यूजर्स को तब दिखाई देगा, जब वे अपने फोन को केबल के जरिए कंप्यूटर में कनेक्ट करेंगे।
3. अब यूजर्स को अपने कंप्यूटर में क्विक टाइम ओपन करना होगा।
4. इसके बाद यूजर्स को न्यू ऑडियो रिकॉर्डिंग का ऑप्शन दिखाई देगा।
5. यहां यूजर्स को आइफोन का ऑप्शन चुनना होगा।
6. अब यूजर्स को अपने आइफोन में क्विकटाइम को चुनना होगा।
7. इसके बाद यूजर्स को अपने फोन से व्हाट्सऐप कॉल करना होगा।
8. जैसे ही यूजर्स कॉल पर बात करेंगे, तो क्विकटाइम अपने आप कॉल की रिकॉर्डिंग करना शुरू कर देगा।
अब आप भी हवाई जहाज में कर सकेंगे मोबाइल इस्तेमाल, जानें कैसे
9. यूजर्स की कॉल खत्म होने के बाद रिकॉर्डिंग भी अपने आप बंद हो जाएगी।
और पढ़े: Haryana News | Chhattisgarh News | MP News | Aaj Ka Rashifal | Jokes | Haryana Video News | Haryana News App
- Whatsapp Whatsapp Users Whatsapp Web Whatsapp Tricks Whatsapp Tips Whatsapp Tricks Tips Whatsapp Calls Whatsapp Video Call Record Whatsapp Call Android Users Iphone Users record whatsapp call android record whatsapp call iphone record whatsapp call android programmatically record whatsapp call video record whatsapp call spy record whatsapp call app record whatsapp call on ios record whatsapp call on pc record whatsapp call free record whatsapp call mac Tech News In Hindi Technology Gad