खुशखबरी: जल्द लॉन्च होगा Whatsapp का नया फीचर, बताएगा कितनी बार हुआ मैसेज फॉरवर्ड
दुनिया का लोकप्रिय इंस्टेंट मैसेजिंग ऐप Whatsapp समय-समय पर अपने यूजर्स के लिए नए-नए फीचर्स पेश करता रहता हैं। व्हाट्सऐप अपने यूजर्स को अच्छा अनुभव देने के लिए नए और शानदार फीचर्स को लॉन्च करता रहता हैं और साथ ही पुराने वर्जन को अपडेट भी करता है।

दुनिया का लोकप्रिय इंस्टेंट मैसेजिंग ऐप Whatsapp समय-समय पर अपने यूजर्स के लिए नए-नए फीचर्स पेश करता रहता हैं। व्हाट्सऐप अपने यूजर्स को अच्छा अनुभव देने के लिए नए और शानदार फीचर्स को लॉन्च करता रहता हैं और साथ ही पुराने वर्जन को अपडेट भी करता है।
अब आप भी Whatsapp पर Media Visibility और Group Chat को कर सकते हो बंद, जानें प्रोसेस
अब तक व्हाट्सऐप ने कई सारे शानदार फीचर्स पेश किए हैं, जिसमें पिक्चर टू पिक्चर मोड, स्टीकर्स फीचर शामिल है। जब भी व्हाट्सऐप नए फीचर्स को लॉन्च करने की तैयारी करता है, तो सबसे पहले वे नए फीचर को बीटा वर्जन पर लॉन्च करता है।
इस कड़ी में व्हाट्सऐप जल्द ही नए फीचर को लॉन्च करने की तैयारी कर रहा है। यह भी माना जा रहा है कि इन फीचर्स के जरिए व्हाट्सऐप फेक न्यूज पर रोक भी लगा सकता है। चलिए जानते है व्हाट्सऐप के नए फीचर के बारे में.....
व्हाट्सऐप के नए फीचर को सबसे पहले बीटा इन्फो के जरिए स्पॉट किया गया है। व्हाट्सऐप के नए फॉरवडिंग मैसेज में दो नए खुबियां दिखाई दी है। एक एक्सट्रा फॉरवर्ड है, जो कि फॉवर्ड लेबल को ऐड करता है। दूसरा यूजर्स को जाननें में मदद करता है कि क्या उनके मैसेज को फॉरवर्ड किए गए हैं या नहीं।
ऐसे चलेगा पता
यह फीचर मैसेज के लिए बने सेक्शन में दिखाई देगा। इसकी मदद से यूजर्स आसानी से चैक कर सकेंगे कि क्या उनके मैसेज को फॉरवर्ड किया गया है या कितने लोगों ने पढ़ा हैं। साथ ही यह भी जानकारी देगा कि कितने लोगों ने यूजर के मैसेज को फॉरवर्ड किया है।
इस जगह दिखाई देगा फॉरवर्ड लेबल
फिलहाल, व्हाट्सऐप हर फॉरवर्ड मैसेज के ऊपर की तरफ एक लेबल दिखाता है, जिससे पता चल जाता है कि मैसेज फॉरवर्ड है या नहीं। यह फॉरवर्ड लेबल मैसेज पर तब आता है, जब इस मैसेज को चार बार से ज्यादा शेयर किया गया हो।
बता दें कि व्हाट्सऐप अब भी अपने नए फीचर्स को व्हाट्सऐप के बीटा वर्जन पर टेस्टिंग कर रहा है। लेकिन कब तक व्हाट्सऐप के नए फीचर्स एंड्रोइड और आईओएस के यूजर्स के लिए उपलब्ध होंगे, इसकी कोई जानकारी नहीं मिली है।
जल्द से जल्द बदले अपने फेसबुक का पासवर्ड, 50 करोड़ से ज्यादा अकाउंट हुए हैक
जल्द ही व्हाट्सऐप अपने नए फीचर्स यूजर्स के लिए उपलब्ध करवा सकता है।
और पढ़े: Haryana News | Chhattisgarh News | MP News | Aaj Ka Rashifal | Jokes | Haryana Video News | Haryana News App
- Whatsapp Whatsapp Users Whatsapp Features Whatsapp New Features Whatsapp Web Whatsapp India Fake News Whatsapp Review Whatsapp Forwarded Message Whatsapp Forwarded Feature whatsapp new features hindi whatsapp new features 2019 in hindi whatsapp new features 2019 whatsapp new features in beta version whatsapp new features beta whatsapp new features download whatsapp new features coming soon whatsapp dp whatsapp download whatsapp app whatsapp video whatsapp login whatsapp download 2018