जल्द से जल्द बदले अपने फेसबुक का पासवर्ड, 50 करोड़ से ज्यादा अकाउंट हुए हैक
दुनिया की दिग्गज सोशल मीडिया कंपनी Facebook अकसर यूजर्स के डाटा लीक के मामलों में घिरी रहती है। अब फेसबुक पर से यूजर्स के अकाउंट लीक होना आम बात हो गई है और लोगों का विश्वास उठ चुका हैं।

दुनिया की दिग्गज सोशल मीडिया कंपनी Facebook अकसर यूजर्स के डाटा लीक के मामलों में घिरी रहती है। अब फेसबुक पर से यूजर्स के अकाउंट लीक होना आम बात हो गई है और लोगों का विश्वास उठ चुका हैं।
फिच ने देश की को लेकर किया बड़ा ऐलान, जीडीपी ग्रूथ घटकर हुई 6.80 प्रतिशत
वहीं, फेसबुक को लेकर एक बड़ी खबर आई है। यह जानकारी मिली है कि फेसबुक से करीब 60 करोड़ यूजर्स के डाटा लीक हो चुके हैं। अकाउंट लीक होने के बाद फेसबुक के कर्मचारियों को यूजर्स के पासवर्ड की जानकारी मिल गई है।
फेसबुक के यूजर्स के डाटा लीक होने को लेकर एक रिपोर्ट पेश की गई है, जिसमें यूजर्स के डाटा लीक होने की जानकारी का दावा किया है। रिपोर्ट के अनुसार, 20 से लेकर 60 करोड़ यूजर्स के अकाउंट का पासवर्ड प्लेन टेक्स्ट फॉर्मेट में था, लेकिन इसको इन्क्रिप्ट में होना चाहिए था।
लेकिन अब तक यह जानकारी नहीं मिली है कि हैक हुए अकाउंट के साथ किसी भी तरह की छेड़छाड़ की गई है या नहीं।
यूजर्स के अकाउंट के पासवर्ड लीक होने के मामले पर फेसबुक ने कहा है कि हम अपनी गलती मानते है और इस बग को फिक्स कर लिया है। वहीं, फेसबुक भी अपने यूजर्स को नोटिफिकेशन भेजकर पासवर्ड बदलने की सलाह दे रहे है।
कर्ब्स रिपोर्ट के अनुसार, फेसबुक के करीब 60 करोड़ यूजर्स के अकाउंट के पासवर्ड टेक्स्ट में सेव किए थे। जिसके बाद करीब 20 हजार से ज्यादा कर्मचारियों के पास यूजर्स के पासवर्ड आ गए थे।
Google Doodle Today: Google ने मश्हूर संगीतकार जोहान सेबेस्टियन पर पहला AI डूडल बनाया
बता दें कि रिपोर्ट के अनुसार, यह भी जानकारी मिली है कि जांच में यह पाया गया है कि 2012 के अकाउंट के पासवर्ड कर्मचारियों तक पहुंच गए हैं। फेसबुक ने यह भी माना है कि डाटा लीक में 10 हजार इंस्टाग्राम यूजर्स के अकाउंट हैक हुए हैं।
और पढ़े: Haryana News | Chhattisgarh News | MP News | Aaj Ka Rashifal | Jokes | Haryana Video News | Haryana News App
- Facebook Facebook Data Leak Facebook Account Leak Facebook Users Facebook Passwords 600 Million Facebook Password Facebook Password Leak facebook data leak news in hindi facebook data leak wiki facebook data leak case study facebook data leak quora facebook data leak issue facebook data leak check facebook data leak essay facebook data leak explained facebook password leak list facebook password leakage facebook password database leak Technology Tech News Gadget News India News Haribh