हैकर्स ने निकाला ठगी करने का नया तरीका, Facebook के अकाउंट की कर सकते है क्लोनिंग
जब Facebook लॉन्च हुआ था, तब लोग बिना डरे Facebook के प्लेटफॉर्म का इस्तेमाल करते थे, इसके साथ ही अब फेसबुक के यूजर्स बेहद आसानी से अपने दोस्तो, परिजनों से कनेक्ट रहते थे।

जब Facebook लॉन्च हुआ था, तब लोग बिना डरे Facebook के प्लेटफॉर्म का इस्तेमाल करते थे, इसके साथ ही अब फेसबुक के यूजर्स बेहद आसानी से अपने दोस्तो, परिजनों से कनेक्ट रहते थे।
ये भी पढ़े: Amazon Great Indian Festival: प्राइम मंबर्स के लिए सेल शुरू, जानें बेस्ट ऑफर्स के साथ बिग डिस्काउंट
लेकिन अब हाल ही के दिनों में Facebook को लेकर कुछ ऐसी जानकारी आई हैं, जिससे लगता है कि फेसबुक से अकाउंट हटा लेना बेहतर ऑप्शन हैं। इसके साथ ही फेसबुक पर एक 'ठगी' का मेसेज वायरल हो रहा है।
इस वायरल मेसेज में फेसबुक यूजर्स से कहा जा रहा है कि कल मुझे आपकी तरफ से एक और फ्रेंड रिक्वेस्ट मिली हैं, जिसे मैंने कैन्सल कर दिया, जिससे आप अपना अकाउंट चेक कर सकें।
अपनी उंगली को इस मैसेज पर तब तक रखें जब तक इस मेसेज को आगे फॉरवर्ड करने का बटन न दिखे, उसके बाद इस मैसेज को उन सभी लोगों को फॉरवर्ड करें, जिन्हें आप करना चाहते हैं। मैंने ने भी सभी लोगों को आगे सेंड कर दिया हैं। गुड लक।
बताया जा रहा है कि यह मेसेज भेजकर यूजर्स के प्रोफाइल को कॉपी किया जा रहा हैं। राहत की बात यह है कि इस मेसेज से डरने की कोई जरूरत नहीं है, क्योंकि यह मेसेज आपके अकाउंट की सुरक्षा के लिए खतरा सबित नहीं हो सकता है, इसके साथ ही फेसबुक ने भी इस मेसेज की कोई चेतावनी नहीं दी है।
और पढ़े: Haryana News | Chhattisgarh News | MP News | Aaj Ka Rashifal | Jokes | Haryana Video News | Haryana News App