Paytm करते है इस्तेमाल, तो कर सकते है जबरदस्त कमाई, जानें ये बेहद फायदे की बातें
आज की तारीख में देश में लोग ऑनलाइन बैंकिंग का इस्तेमाल बहुत ज्यादा करते है। इसके साथ ही लोग पेटीएम का भी इस्तेमाल करते है और साथ ही पेटीएम भी अपने ग्राहकों को पेमेंट करने के लिए खास डिसकाउंट्स के साथ ऑफर्स भी देता है।

आज की तारीख में देश में लोग ऑनलाइन बैंकिंग का इस्तेमाल बहुत ज्यादा करते है। इसके साथ ही लोग पेटीएम का भी इस्तेमाल करते है और साथ ही पेटीएम भी अपने ग्राहकों को पेमेंट करने के लिए खास डिसकाउंट्स के साथ ऑफर्स भी देता है।
ज्यादातर लोग पेटीएम पर बिल पेमेंट के साथ रिचार्ज करवाते है और बदले में पेटीएम ग्राहकों को डिसक्उंट डील्स भी देती है। आज हम आपको पेएटीम के बारे में कुछ ऐसी सुविधाओं के बारे में बताएंगे, जिनकी मदद से आप जबरदस्त कमाई कर सकते है। आइए जानते है इनके बारे में..............
ये भी पढ़े: Airtel ने पेश किया नया डेटा प्लान, jio को देगा टक्कर, यूजर्स को मिलेगा 2 जीबी डेटा रोजाना
गोल्ड की खरीदी
पेटीएम के ग्राहक चाहे तो पेटीएम के जरिए गोल्ड भी खरीद सकते है और साथ ही अगर गोल्ड बनवाना हो तो मेकिंग चार्ज देकर भी बनवा सकते है। इसके अलावा ग्राहक पेटीएम पर ऑनलाइन गोल्ड को बेच भी सकते है और साथ ही गोल्ड सेविंग प्लान को भी ले सकते है।
पेटीएम के जरिए कमाई
इस ऐप की मदद से कमाई भी की जा सकती है। इसके साथ ही पेटीएम बिजनेस पार्टनर बन कर देश के लोगों को कमाई के अवसर भी दे रहा है। ग्राहक अपने पुराने बिजनेस को पेटीएम के जरिए आगे बढ़ा सकते है और अच्छी कमाई भी कर सकते है।
सेलर बनकर करें कमाई
इस ऐप पर सिर्फ खरीदी करना ही जरूरी नहीं है। इस ऐप पर ग्राहक सेलर बन कर भी काम कर सकते है और आसानी ने अपने प्रोडक्ट को सेल कर सकते है। पेटीएम अपने ग्राहक को पेटीएम मॉल शॉपिंग सर्विस की सुविधा दे रहा है, इसमें यूजर्स साइन अप करके अपने प्रोडक्ट बेच सकते है।
ये भी पढ़े: Twitter जोड़ेगा दो नए फीचर्स प्रेजेंस और थ्रेडिंग, पता लेगा कौन है ऑनलाइन और कर सकते हैं कॉमेंट्स
बिना नेट के भेजे पैसे
पेटीएम अपने ग्राहक को बिना नेट के सर्विस दे रहा है। पेटीएम अपने ग्राहक को बिना इंटरनेट के पैसे ट्रांसवर करने की सुविधा दे रहा है और साथ ही पेटीएम टैप कार्ड की शुरूआत करने का ऐलान किया है। इस कार्ड को इस्तेमाल करने के लिए ग्राहक को टैप कार्ड पर क्यूआर कोड को स्कैन करना होगा और इसके बाद ऐड वैल्यू मशीन पर जाकर इसे वेरिफाई करना होगा। इसके बाद ग्राहक अपने अकाउंट में पैसे जोड़ सकते है।
और पढ़े: Haryana News | Chhattisgarh News | MP News | Aaj Ka Rashifal | Jokes | Haryana Video News | Haryana News App
- Paytm unknown facts paytm app paytm users paytm login paytm customer care paytm app paytm business paytm careers paytm add money offer paytm download paytm seller Technology Gadget News India News पेटीएम पेटीएम ऐप पेटीएम लॉगइन पेटीएम ऐप से कमाई टेक्नोलॉजी बिजनेस खबर पेटीएम यूजर्स पेटीएम एड मनी डिस्क