TVS ने Wego का अपग्रेडेड वर्जन को किया लॉन्च, जानें इसकी कीमत और फीचर्स
फेस्टिव सीजन के शुरू होते ही देश के सभी बाजारों में सभी प्रोडेक्ट्स पर भारी डिस्काउंट मिल रहा है और इसके साथ ही नए प्रोडेक्ट्स भी लॉन्च हो रहे है।

फेस्टिव सीजन के शुरू होते ही देश के सभी बाजारों में सभी प्रोडेक्ट्स पर भारी डिस्काउंट मिल रहा है और इसके साथ ही नए प्रोडेक्ट्स भी लॉन्च हो रहे है। इसके साथ ही ऑटो मार्केट में ऑटो कंपनियां आए दिन कोई न कोई नए प्रॉडक्ट्स को लॉन्च कर रही हैं।
ये भी पढ़े: क्या सही में 48 घंटो तक इंटरनेट बंद रहने की खबर, जानें इसके पीछे की सच्चाई
इसके साथ ही बाइक निर्मता कंपनी TVS ने अपने Wego स्कूटर का नया अपग्रेडेड वर्जन पेश किया है। कंपनी ने अपने नए Wego की एक्सशोरूम कीमत 53,027 रुपए रखी है। वहीं यह अपग्रेडेड वर्जन अपने पुराने वर्जन से कई ज्यादा स्टाइलिश है। कंपनी ने इस नए स्कूटर में नए ग्राफिक्स डिजाइन और ड्यूल टोन कलर में पेश किया है।
इसके साथ ही इस स्कूटर की सीट को पहले से ज्यादा नया स्टाइल दिया है। कंपनी ने इस स्कूटर की सीट को ड्यूल टोन कलर में लाल रंग की स्टिचिंग के साथ न्यू लुक दिया है। इस स्कूटर के वील्ज की बात करें तो कंपनी ने इस स्कूटर को नया लुक दिया है।
कंपनी ने Wego में मकैनिकल तौर पर कोई बड़ा बदलाव नहीं किया है। इसके साथ ही कंपनी ने इस स्कूटर में 110 सीसी का फोर स्ट्रोक इंजन दिया हैं, जो कि 8 पीएस की ताकत के साथ 8.4 न्यूटन मीटर टॉर्क पैदा करता है।
टीवीएस के नए अपग्रेडेड स्कूटर की फ्यूल एफ़िशिएंसी 62 किमी प्रति लीटर हैं, जो कि माइलेज के साथ होंडा के स्कूटरों को कड़ी टक्कर दे सकता है। बाकि फीचर्स की बात करें तो इसकी फुल मेटल बॉडी और पूरे तरीके से डिजिटल इंस्टट्रूमेंट कंसोल से लेस है।
बता दें कि टीवीएस का स्कूटर 12 इंच के अलॉय वील्ज के साथ ट्यूबलैस टायर और एलईडी टेल लैंप सब कुछ पहले जैसा ही है। इसके साथ ही टीवीएस ने अपने नए स्कूटर में नए वर्जन में कंपनी ने सीट के अंदर चार्ज करने का ऑप्शन दे रही है और इसके साथ ही फ्रंट में डिस्क ब्रेक दिया है।
ये भी पढ़े: पेट्रोल और डीजल के दाम में दूसरे दिन हुई फिर से हुई बढ़ोतरी, जानें अन्य शहरों में आज के रेट
टीवीएस ने इस नए स्कूटर को कई कलर ऑप्शन में लॉन्च किया हैं, जिसमें रेड, ब्लैक, ग्रे और ब्लू कलर शामिल हैं।
और पढ़े: Haryana News | Chhattisgarh News | MP News | Aaj Ka Rashifal | Jokes | Haryana Video News | Haryana News App
- TVS Wego new wego new tvs wego launched tvs radeon price tvs ntorq 125 tvs sport tvs new bike tvs apache 200 tvs apache 180 tvs apache rtr 160 price in delhi tvs wego 2018 tvs wego weight tvs wego review tvs wego price in delhi tvs wego tyre size tvs wego battery tvs wego tyre price tvs wego average