Tech News / Gmail की ये शानदार सर्विस होगी बंद, इस दिन के बाद नहीं कर सकेंगे उपयोग
आज के समय में दुनियाभर के लोग ज्यादातर याहू की बजाय गूगल के Gmail का इस्तेमाल ज्यादा करते हैं। वहीं, याहू से ज्यादा जीमेल तेजी से काम करता है।

आज के समय में दुनियाभर के लोग ज्यादातर याहू की बजाय गूगल के Gmail का इस्तेमाल ज्यादा करते हैं। वहीं, याहू से ज्यादा जीमेल तेजी से काम करता है। तेजी से ही मेल भी सेंड करता है। लेकिन अब गूगल अपने जीमेल के लिए एक बड़ा ऐलान करने जा रहा है, जिससे बहुत से यूजर्स प्रभावित हो सकते हैं। चलिए जानते है गूगल के इस ऐलान के बारे में....
अब आप भी Whatsapp पर Media Visibility और Group Chat को कर सकते हो बंद, जानें प्रोसेस
दरअसल, गूगल ने जीमेल एक खास फीचर को बंद करने का फैसला लिया है। गूगल खास तौर पर जीमेल के Inbox By Gmail सेवा को 2 अप्रैल 2019 को बंद कर देगा। वहीं, गूगल ने इस बंद को लेकर अपने यूजर्स को मैसेज भेजना भी शुरू कर दिया है। 2 अप्रैल के बाद से ही यूजर्स जीमेल की Inbox By Gmail सेवा का इस्तेमाल नहीं कर सकेंगे। इससे पहले गूगल ने अपने दो ऐप गूगल प्लस और आलो ऐप को बंद कर दिया है।
जल्द से जल्द बदले अपने फेसबुक का पासवर्ड, 50 करोड़ से ज्यादा अकाउंट हुए हैक
कई यूजर्स ने कंपर्म किया है कि 2 अप्रैल के बाद से ही जीमेल की इंबॉक्स बाय जीमेल सेवा को नहीं इस्तेमाल कर सकेंगे।
वहीं, गूगल ने गूगल प्ले स्टोर से जीमेल को भी हटा दिया है। 2014 में गूगल जीमेल के इस ऐप को पेश किया था।
गूगल ने खास तौर पर अपनी प्रोडक्टिविटी को बढ़ाने के लिए इस ऐप को रोलआउट किया था।
रिपोर्ट के अनुसार, जीमेल की इस सर्विस के बंद होने के बाद गूगल जीमेल ऐप में ऑटो रिप्लाई, इनलाइन अटैचमेंट जैसे फीचर्स ऐड कर देगा।
बता दें कि गूगल ने इससे पहले आलो ऐप को बंद कर दिया है और अब 2 अप्रैल को गूगल प्लस के साथ इनबॉक्स जीमेल सर्विस को भी बंद करने जा रहा है।
और पढ़े: Haryana News | Chhattisgarh News | MP News | Aaj Ka Rashifal | Jokes | Haryana Video News | Haryana News App
- Google Gmail Gmail Service Inbox By Gmail Gmail Services Google Shutdown Inbox By Gmail Google Shutdown Gmail google plus google sign in google doodle inbox by gmail inbox google plus login google inbox google plus shutdown is gmail shutting down what is inbox by gmail google inbox shutdown inbox by google what is google plus google plus photos gmail inbox app gmail shutting down google inbox app google plus account Shutting down Google+ Shut down Google+ Google+ shut down on April