SBI अकाउंट होल्डर्स के लिए बड़ी खबर, बैंक ने बदले अकाउंट में पैसा जमा करवाने के नियम, आप भी पढ़ें एक बार

X
By - टीम डिजिटल/हरिभूमि, दिल्ली |13 Sept 2018 3:01 AM
भारत के बड़े बैंक स्टेट बैंक ऑफ इंडिया यानी (SBI) ने बैकिंग फ्रॉड को रोकने के लिए कड़े कदम उठाए है। इस कदम के तहत अगर कोई व्यक्ति किसी भी दूसरे व्यक्ति के बैंक अकाउंट में पैसा जमा करवाता है तो उसे पहले पैसा पाने वाले की अनुमति लेनी होगी।
भारत के बड़े बैंक स्टेट बैंक ऑफ इंडिया यानी (SBI) ने बैकिंग फ्रॉड को रोकने के लिए कड़े कदम उठाए है। इस कदम के तहत अगर कोई व्यक्ति किसी भी दूसरे व्यक्ति के बैंक अकाउंट में पैसा जमा करवाता है तो उसे पहले पैसा पाने वाले की अनुमति लेनी होगी।
इसका मतलब है कि पैसा जमा करवाने के लिए पैसा पाने वाले व्यक्ति की अनुमति लेनी होगी, अगर वह अनुमति नहीं देंगे तो आप उसके अकाउंट में पैसा नहीं जमा करवा पाएंगे।
SBI इस नियम के लिए कहा है कि इस नियम को आयकर विभाग के कहने पर लाया गया है। इस नियम को इसलिए लाया गया है क्योंकि नोटबंदी के दौरान कई सारे बैंक अकाउंट में भारी मात्रा में पैसा जमा करवाया गया था।
वहीं जांच के बाद लोगों से पूछा गया तो लोगों इसकी कोई जानकारी नहीं दी है। लोगों ने कहा था कि उनके अकाउंट में किसी अंजान व्यक्ति ने जमा करवाए थे।
यह सब होने के बाद आयकर विभाग ने सभी बैंकों से अनुरोध किया था कि इस तरह के नियम बैंकों में लागू किए जाने चाहिए। इस नियम के तहत कोई व्यक्ति पैसा जमा करवाने की जिम्मेदारी और जवाबदेही से नहीं बचेगा।
इस नियम के तहत खाताधारक के अनुमति पत्र के साथ ही अकाउंट में पैसा जमा करवा सकते है और यह एक अथॉरिटी की तरह काम करेंगा। पैसा जमा करवाने के लिए खाताधारक के पैसा जमा करवाने वाले फॉर्म पर हस्ताक्षर किए जाएंगे या फिर एक पत्र पर लिखवाकर हस्ताक्षर करवाए जाएंगे।
ये भी पढ़े: Phonepe के रिचार्ज पर Jio दे रहा है 399 रुपए के डेटा प्लान पर बड़ा कैशबैक, जानें कैसे पाएं फायदा
बता दें कि बैंक ने कहा है कि यह नियम ऑनलाइन बैकिंग पर लागू नहीं होगा। अगर कोई भी व्यक्ति किसी भी आकउंट में पैसा जमा करवाते है तो वह ऑनलाइन बैंकिंग के तहत पैसा जमा करवा सकते है। इसके साथ ही कोई भी व्यक्ति ग्रीन कार्ड के साथ इंस्टा डिपॉजिट कार्ड से भी पैसा डिपोजिट मशीन में पैसा जमा करवा सकते है।
और पढ़े: Haryana News | Chhattisgarh News | MP News | Aaj Ka Rashifal | Jokes | Haryana Video News | Haryana News App
Tags
Next Story
- होम
- क्रिकेट
- ई-पेपर
- वेब स्टोरीज
- मेन्यू
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS