Samsung Galaxy Tab Active 2 हुआ लॉन्च, जानें इसकी कीमत और फीचर
कोरिया की स्मार्टफोन निर्माता कंपनी Samsung ने अपना Galaxy Tab Active 2 को भारत में लॉन्च कर दिया है। साथ ही सैमसंग ने इस टैबलेट को रग्ड डिजाइन दिया है।

कोरिया की स्मार्टफोन निर्माता कंपनी Samsung ने अपना Galaxy Tab Active 2 को भारत में लॉन्च कर दिया है। साथ ही सैमसंग ने इस टैबलेट को रग्ड डिजाइन दिया है।
ये कंपनी अपने यूजर्स को दे रही है 90GB डेटा Free, जानें कैसे उठाएं लाभ
Galaxy Tab Active 2 टैबलेट इतना मजबूत है कि जमीन पर गिरने पर भी नहीं टूटेगा और इसको मिलेट्री ग्रेड MIL-STD-840G सर्टिफिकेशन भी मिलेगा।
सैमसंग ने इस टैबलेट में S Pen इंटीग्रेशन और पोगो पिन कनेक्टर दिया है, जो कि इस टैबलेट को खास बनाता है। इतना ही नहीं सैमसंग ने इस टैबलेट में निजी जानकारी को सेव रखने के लिए बायोमेट्रिक ऑथेंटिकेशन सपोर्ट दिया है।
Galaxy Tab Active 2 की कीमत
सैमसंग ने गैलेक्सी टैब एक्टिव 2 टैबलेट के 3 जीबी रैम वाले वेरियंट की कीमत 50,990 रुपए रखी है। साथ ही इस टैबलेट की सेल मार्च 2019 में शुरू हो जाएगी।
Galaxy Tab Active 2 की स्पेसिफिकेशन
1. सैमसंग ने इस टैब में 8 इंच की टीएफटी डिस्प्ले दिया है, जिसकी प्रोटक्शन के लिए गोरिल्ला ग्लास 3 दिया है।
2. सैमसंग ने इस टैब में ऑक्टा कोर एक्सीनॉस चिपसेट प्रोसेसर दिया है और साथ ही 3 जीबी रैम के साथ 16 जीबी इंटरनल स्टोरेज दी है। इस टैब की इंटरनल स्टोरेज को माइक्रो एसडी कार्ड की मदद से 256 जीबी तक बढ़ाया जा सकता है।
पुलवामा आतंकी हमला: शहीदों को श्रद्धांजलि देने के लिए Whatsapp पर लगाएं ये टॉप 10 स्टेट्स
3. कंपनी ने इस टैब में 4450 एमएएच की बैटरी दी है। साथ ही कंपनी ने इस फोन में 8 मेगापिक्सल का रियर कैमरा दिया है। वहीं दूसरी तरफ कंपनी ने इस टैब के फ्रंट में 5 मेगापिक्सल का कैमरा दिया है।
और पढ़े: Haryana News | Chhattisgarh News | MP News | Aaj Ka Rashifal | Jokes | Haryana Video News | Haryana News App
- Samsung Galaxy Tab Active 2 Samsung Samsung Galaxy Samsung Tabs Galaxy Tab Active 2 Samsung Galaxy Tab Active 2 Launch Samsung Galaxy Tab Active 2 Price Samsung Galaxy Tab Active 2 Price In India Samsung Galaxy Tab Active 2 Feature Samsung Galaxy Tab Active 2 Specifications samsung galaxy tab s5e samsung tab s5e mi tablet price tablet india samsung tablet 4g price in india horse fire tablet price in india 2018 samsung tablet 4g price in india 2018 ayur 69 tablet price in india hindi samsun