ये कंपनी अपने यूजर्स को दे रही है 90GB डेटा Free, जानें कैसे उठाएं लाभ
देश में टेलीकॉम सेक्टर में डेटा प्लान को लेकर जंग चल रही है, जिसकी वजह से डेटा प्लान्स की कीमत में कम हुई हैं। वहीं, सभी टेलीकॉम कंपनियां अपने यूजर्स के लिए सस्ते डेटा प्लान को पेश कर रही है और साथ ही अपने पुराने डेटा प्लान को अपग्रेड भी कर रही है। इस कड़ी में दूरसंचार कंपनी Vodafone ने भी अपने उपभोक्ताओं के लिए नया प्लान पेश किया है।

देश में टेलीकॉम सेक्टर में डेटा प्लान को लेकर जंग चल रही है, जिसकी वजह से डेटा प्लान्स की कीमत में कम हुई हैं। वहीं, सभी टेलीकॉम कंपनियां अपने यूजर्स के लिए सस्ते डेटा प्लान को पेश कर रही है और साथ ही अपने पुराने डेटा प्लान को अपग्रेड भी कर रही है।
इस कड़ी में दूरसंचार कंपनी Vodafone ने भी अपने उपभोक्ताओं के लिए नया प्लान पेश किया है, जिसमें उपभोक्ताओं को 90GB डेटा एकदम मुफ्त में मिलेगा। चलिए जनते है विस्तार से वोडाफोन के इस नए डेटा प्लान के बारे में....
ये डेटा प्लान है एकदम खास, मिलेगा ज्यादा डेटा के साथ अनलिमिटेड कॉल, ऐसे उठाएं लाभ
Vodafone ने अपने यूजर्स के लिए 649 रुपए का डेटा प्लान लॉन्च किया है, जिसका RED iPhone Forever नाम है। वोडाफोन के इस प्लान के तहत यूजर्स को प्रति महीने 90 जीबी तक डेटा दिया जाएगा और इस प्लान की वैधता सिर्फ 30 दिनों की है।
साथ ही वोडाफोन के उपभोक्ता इस प्लान के तहत बिना एफयूपी के डेटा भी उपयोग कर सकेंगे। वोडाफोन अपने यूजर्स को इस प्लान के तहत अनलिमिटेड कॉल के साथ नेशनल रोमिंग की सुविधा भी देंगे।
RED iPhone Forever प्लान
वोडाफोन इस प्लान के तहत यूजर्स को आइफोन के लिए रिप्लेसमेंट, रिपेयर समेत अपग्रेड जैसे ऑफर्स देगा। वहीं, यह ऑफर आइफोन 5एस के बाद आने वाले आइफोन पर मिलेगा।
अगर आपको भी इस प्लान का फायदा उठाना है, तो आपका आइफोन आधिकारिक रिटेलर से खरीदना होना चाहिए और साथ ही 18 महीने से ज्यादा पुराना नहीं होना चाहिए।
पुलवामा आतंकी हमला: शहीदों को श्रद्धांजलि देने के लिए Whatsapp पर लगाएं ये टॉप 10 स्टेट्स
बता दें कि वोडाफोन 649 रुपए के प्लान के तहत यूजर्स को एक साल के लिए वोडाफोन प्ले की मुफ्त में सब्सक्रिप्शन दे रही है। साथ ही एक साल के लिए अमेज़न प्राइम की फ्री सब्सक्रिप्शन भी दी जा रही है।
और पढ़े: Haryana News | Chhattisgarh News | MP News | Aaj Ka Rashifal | Jokes | Haryana Video News | Haryana News App
- Telecom Companies 90 GB Data Free Telecom Sector Vodafone Vodafone New Recharge Plan RED iPhone Forever RED iPhone Forever Plan Vodafone RED Rs 649 plan Vodafone plan vodafone plans vodafone plans prepaid vodafone plans delhi vodafone plans prepaid delhi vodafone plan postpaid vodafone plans prepaid delhi 2018 vodafone plan chart vodafone plans delhi ncr vodafone plan details vodafone plan recharge Computers Technology Technology News Tech News In Hindi Telecom News India News Haribh