Samsung Galaxy S10 को लेकर आई शिकायत, फेस अनलॉक फीचर सही से नहीं कर रहा है काम
कोरिया की स्मार्टफोन निर्माता कंपनी Samsung अपने सबसे दमदार स्मार्टफोन Samsung Galaxy S10 को भारत में इस ही महीने लॉन्च करने की तैयारी कर रही है।

कोरिया की स्मार्टफोन निर्माता कंपनी Samsung अपने सबसे दमदार स्मार्टफोन Samsung Galaxy S10 को भारत में इस ही महीने लॉन्च करने की तैयारी कर रही है।
Vivo Y91i स्मार्टफोन भारत में हुआ लॉन्च, जानें इसकी कीमत और फीचर
साथ ही यह भी माना जा रहा है कि कंपनी अपने नए फोन सैमसंग गैलेक्सी एस10 में कई खास फीचर दे सकती है, जो कि इस फोन को बाकि स्मार्टफोन्स से अलग बनाती हैं।
लेकिन हाल ही के दिनों में सैमसंग गैलेक्सी एस10 स्मार्टफोन को लेकर कई यूजर्स ने शिकायत की हैं। यूजर्स का कहना है कि Samsung Galaxy S10 स्मार्टफोन का फेस अनलॉक फीचर में बग है, जिसकी की वजह फोन को कोई भी अनलॉक कर सकता है।
Samsung Galaxy S10 के यूजर्स ने अपनी शिकायत में कहा है कि कोई भी इस फोन को हमारी फोटो के जरिए फोन को अनलॉक कर सकता है। एक यूजर ने कहा है कि मैं बहुत गलत था कि मैने इस फोन को खरीदा है।
जब मैं अपने दोस्तों से मिलने पब गया, तो उनमे से एक ने फोन चैक करने के लिए मांगा था। तब फोन लॉक था और इसके बाद फोन अपने आप अनलॉक हो गया।
यूजर ने आगे कहा है कि पहले तो मुझे लगा कि फोन का कैमरा शायद मेरी तरफ होगा, जिससे फोन अपने आप अनलॉक हो गया। लेकिन जब मेरे मित्र ने दोबारा फोन का पावर बटन क्लिक किया, तो फोन अपने आप अनलॉक हो गया।
ताज्जुब करने वाली बात है कि मेरे मित्र बिलकुल भी मेरी तरह नहीं दिखते है, तब भी फोन अपने आप अनलॉक हो गया।
लेकिन अब तक सैमसंग ने अपने फोन सैमसंग गैलेक्सी एस10 को लेकर किसी भी तरह का कोई अधिकारिक बयान नहीं दिया है। उम्मीद लगाई जा रही है कि आने वाले दिनों में सैमसंग गैलेक्सी एस10 में बग को फिक्स कर देगा।
ये हैं Jio के अब तक के सबसे बेस्ट डेटा प्लान, मिलेगी अनलिमिटेड कॉल के साथ डेटा की सुविधा
बता दें कि सैमसंग ने गैलेक्सी एस10 के साथ अपने पुराने फोन गैलेक्सी नोट 9, गैलेक्सी एस9 और एस9प्लस में भी फेस अनलॉक फीचर दिया है।
और पढ़े: Haryana News | Chhattisgarh News | MP News | Aaj Ka Rashifal | Jokes | Haryana Video News | Haryana News App
- Samsung Galaxy S10 Samsung Samsung Galaxy S10 Smartphone Samsung Smartphones Samsung Galaxy S10 Users Samsung Galaxy S10 Complain Samsung Galaxy S10 Unlock Feature Samsung Galaxy S10 Bug Samsung Galaxy S10 Face Unlock Feature Working samsung galaxy s10 price in india samsung galaxy s10 launch date samsung galaxy s10 images samsung galaxy s10 specification samsung galaxy s10 specs samsung galaxy s10 release date samsung galaxy s10 review samsung galaxy s10 accessories realme 3 mi note 7 pro