Vivo Y91i स्मार्टफोन भारत में हुआ लॉन्च, जानें इसकी कीमत और फीचर
चीन की स्मार्टफोन निर्माता कंपनी Vivo ने भारत की स्मार्टफोन मार्केट में अपना अब तक सबसे बेस्ट और बजट स्मार्टफोन Vivo Y91i को लॉन्च कर दिया है।

X
टीम डिजिटल/हरिभूमि, दिल्लीCreated On: 9 March 2019 10:35 AM GMT
चीन की स्मार्टफोन निर्माता कंपनी Vivo ने भारत की स्मार्टफोन मार्केट में अपना अब तक सबसे बेस्ट और बजट स्मार्टफोन Vivo Y91i को लॉन्च कर दिया है।
कंपनी ने Vivo Y91i स्मार्टफोन में कई सारे खास फीचर दिए है, जो कि इस फोन को दूसरे स्मार्टफोन्स से अलग बनाते हैं। वीवो ने वीवो वाई91आई में लेटेस्ट मीडिया टेक हिलियो पी22 एसओसी प्रोसेसर दिया है।
साथ ही वीवो ने अपने नए फोन को कई कलर वेरियंट में पेश किया है, जिसमें सनसेट रेड, फ्युज़न ब्लैक और ओशन ब्लू कलर शामिल हैं। चलिए जानते है Vivo Y91i स्मार्टफोन की कीमत और फीचर के बारे में.......
Vivo Y91i की कीमत
वीवो ने वीवो वाई91 आई को दो इंटरनल स्टोरेज वाले वेरियंट में पेश किया हैं, जिसमें 16 जीबी और 32 जीबी स्टोरेज शामिल है। वीवो वाई91 के 16 जीबी वाले वरियंट की कीमत 7,990 रुपए है और दूसरे वेरियंट की कीमत 8,490 रुपए है।
Vivo Y91i के फीचर
1. कंपनी ने इस फोन में 6.22 इंच की आईपीएस एचडी प्लस नॉच डिस्प्ले दिया है, जिसका आस्पेक्ट रेशियो 19:9 का है। साथ ही रेज्यूल्यूशन 1520×720 पिक्सल है।
2. वीवो ने ऑक्टा कोर मीडिया टेक हिलियो पी 22 प्रोसेसर दिया है और साथ ही कंपनी ने इस फोन में 2 जीबी रैम दी है। वहीं, इस फोन की इंटरनल स्टोरेज को एसडी कार्ड की मदद से 256 जीबी तक बढ़ाया भी जा सकता है।
3. वीवो ने इस फोन के रियर में 13 मेगापिक्सल का रियर कैमरा दिया है, वहीं दूसरी तरफ इसके फ्रंट में 8 मेगापिक्सल का कैमरा दिया है।
4. वीवो वाई 91 आई एंड्रोयड ओरियो 8.1 पर काम करता है।
5. कनेक्टिविटी के लिहाज से कंपनी ने इस फोन में वाई-फाई, ब्लूटूथ, 4जी सिम सपोर्ट, यूएसबी पोर्ट जैसे फीचर दिए हैं। वहीं, वीवो ने इस फोन में 4030 एमएएच की बैटरी दी है।
और पढ़े: Haryana News | Chhattisgarh News | MP News | Aaj Ka Rashifal | Jokes | Haryana Video News | Haryana News App
- Vivo Y91i Vivo Y91i Smartphone Vivo Vivo Smartphones Vivo Y91i Launch Vivo Y91i Launch Date Vivo Y91i Price Specifications Vivo Y91i Features Vivo Y91i Price In India Vivo Y91i Specs vivo v17 pro price in india 2019 vivo y95 price in india y91i vivo x27 price in india vivo new model price vivo v17 pro price in india 2018 vivo v17 price in india vivo y91i price y91i vivo price vivo r17 pro price in india vivo 91 i price in india vivo 91 i vivo y91i specs vivo y91i accessories vivo y91
Next Story