Samsung का शानदार Galaxy J4 Core स्मार्टफोन Android Go के साथ हुआ ऑनालइन लिस्ट, जानें खुबियां
कोरिया की स्मार्टफोन निर्मता कंपनी Samsung अपनी गैलेक्सी जे4 सीरीज़ को बढ़ाने पर फोकस कर रही है। इसके साथ ही ब्राज़ील में कंपनी की साइट पर ऐंड्रॉयड गो पर काम करने वाले गैलेक्सी जे4 कोर स्मार्टफोन को देखा जा चुका है।

कोरिया की स्मार्टफोन निर्मता कंपनी Samsung अपनी गैलेक्सी जे4 सीरीज़ को बढ़ाने पर फोकस कर रही है। इसके साथ ही ब्राज़ील में कंपनी की साइट पर ऐंड्रॉयड गो पर काम करने वाले गैलेक्सी जे4 कोर स्मार्टफोन को देखा जा चुका है।
यह भी माना जा रहा हैं कि यह फोन गलती से लिस्ट हो गया है। साथ ही स्टोर पर सैमसंग का यह स्मार्टफोन आउट ऑफ स्टॉक हो गया है, ऐसा दावा किया जा रहा हैं। लेकिन, लिस्टिंग अभी भी लाइव है और इससे फोन के डिज़ाइन व स्पेसिफिकेशन्स भी लीक हो चुकी है।
ये भी पढ़े: रिपोर्ट से हुआ खुलासा, Whatsapp के नए फॉरवर्ड प्रिव्यू फीचर की शुरू हुई टेस्टिंग
Samsung का गैलेक्सी जे4 कोर Colombo.com पर लिस्ट हुआ हैं, जिसकी वजह से इस फोन के फीचर्स तक लीक हो चुके है। आइए जानते हैं इस फोन के फीचर्स के बारे में..............
Samsung Galaxy J4 Core Android Go फीचर्स
सैमसंग का यह फोन एंड्रोइड 8.1 ओरियो पर काम करता है। इसके साथ ही कंपनी ने इस फोन में 6 इंच का एचडी डिस्प्ले दिया है, जिसका रज्योल्यूशन 720x1480 पिक्सल है।
कंपनी ने इस फोन में 1.4 गीगाहर्टज क्वाड कोर सीपीयू प्रोसेसर दिया है और साथ ही कंपनी ने इस फोन में 1 जीबी रैम के साथ 16 जीबी इंटनर स्टोरेज दी है, जिसको एसडी कार्ड की मदद से 256 जीबी तक बढ़ाया भी जा सकता है।
अगर कैमरे की बात करें तो कंपनी ने इस फोन में फ्लैश के साथ 8 मेगापिक्सल का कैमरा दिया है और साथ ही फ्रंट में 5 मेगापिक्सल का कैमरा दिया है।
ये भी पढ़े: पेट्रोल और डीजल की कीमत में आई गिरावट, अंतरराष्ट्रीय बाजार में कम हुई कच्चे तेल की कीमत, जानें रेट
कनेक्टिविटी के लिहाज से कंपनी ने इस फोन में 4जी, ब्लूटूथ 4.2, वाई-फाई 802.11 बी/जी/एन, जीपीएस, जीपीआरएस फीचर्स दिए गए हैं। इसके साथ ही कंपनी ने इस फोन में 3300 एमएएच की बैटरी दी है।
और पढ़े: Haryana News | Chhattisgarh News | MP News | Aaj Ka Rashifal | Jokes | Haryana Video News | Haryana News App
- Samsung Galaxy J4 Core Android Go Samsung Smartphones Galaxy J4 Core Smartphones amsung Galaxy J4 Core price specifications amsung Galaxy J4 Core features amsung Galaxy J4 Core price in india Samsung Galaxy J4 Core 2018 samsung galaxy j4 vs j7 core samsung galaxy j4 core price in pakistan Tech Guide Technology Gadget News India News सैमसंग गैलक्सी जे4 कोर एंड्रोइड गो सैमसंग स्मार्टफोन्स गैलेक्सी ज�