PUBG Mobile गेम पर लगी बड़ी रिस्ट्रिक्शन, छह घंटे से ज्यादा नहीं खेल सकेंगे गेम
एक साल के अंदर ही PUBG दुनिया का सबसे लोकप्रिय गेम बन चुका है। वहीं, पबजी गेम को हर उर्म के लोग खेलना पसंद करते है और साथ ही पबजी के मेकर्स भी अपने यूजर्स को ज्यादा सुविधाएं देनें की कोशिश करते है।

एक साल के अंदर ही PUBG दुनिया का सबसे लोकप्रिय गेम बन चुका है। वहीं, पबजी गेम को हर उर्म के लोग खेलना पसंद करते है और साथ ही पबजी के मेकर्स भी अपने यूजर्स को ज्यादा सुविधाएं देनें की कोशिश करते है।
अब आप भी Whatsapp पर Media Visibility और Group Chat को कर सकते हो बंद, जानें प्रोसेस
लेकिन हाल ही के दिनों में पबजी को बैन करने को लेकर देशभर में कई अवाज़े उठी है और पबजी गेम को गुजरात के कुछ चुनिंदा शहरों में बैन कर दिया हैं। पबजी गेम पर बैन लगने की वजह यह है कि पबजी गेम एक एडिक्शन बन गई है और इससे अपराधों में भी वृद्धि हो रही है।
वहीं, पबजी पर बैन लगने के बावजूद भी कई युवकों ने गेम खेला था, जिनको गिरफ्तार कर लिया गया था। इन सभी घटानों को ध्यान में रखकर पबजी ने खास तौर पर कई कड़े कदम उठाएं है। चलिए जानते है कि पबजी के मेकर्स ने किस तरह के कदम उठाएं है....
पबजी के मेकर्स ने भारत में पबजी की समय सीमा पर रिस्ट्रिक्शन लगा दिया है। पबजी के मेकर्स ने छह घंटे का रिस्ट्रिक्शन लगा दिया है। वहीं, भारतीय पबजी प्लेयर्स सिर्फ छह घंटे तक ही गेम खेल सकेंगे, लेकिन दुनियाभर के प्लेयर्स पर इसका कोई असर नहीं पड़ेगा। इस रिस्ट्रिक्शन को लेकर पबजी ने किसी भी तरह का कोई अधिकारिक बयान नहीं दिया है।
जल्द से जल्द बदले अपने फेसबुक का पासवर्ड, 50 करोड़ से ज्यादा अकाउंट हुए हैक
पबजी गेमर्स के अनुसार, उन्हें पबजी की तरह से एक हेल्थ मैसेज आता है। पबजी के इस मैसेज में कहा जाता है कि आप अपनी टाइम लिमिट खत्म कर चुके है और अब आपको 24 घंटे बाद अगली टाइम लिमिट दी जाएगी।
गुजरात में पबजी गेम के बैन के बाद कुछ यूजर्स के पास यह मैसेज आया है। वहीं, चीन में भी 13 साल से कम उर्म के बच्चें इस गेम को नहीं खेल सकते है। बता दें कि पबजी के कई यूजर्स ने इसपर नाराजगी जाहिर की है और पबजी से अपील की है कि इसे जल्द फिक्स करें।
पबजी गेम पर यह रिस्ट्रिक्शन लगना बहुत जरूरी है और इससे पबजी की एडिक्शन भी खत्म हो सकती है। ऐसे में यह पबजी एडिक्शन को खत्म करने का बड़ा फैसला साबित हो सकता है।
और पढ़े: Haryana News | Chhattisgarh News | MP News | Aaj Ka Rashifal | Jokes | Haryana Video News | Haryana News App
- PUBG Mobile PUBG Mobile Game PUBG Restriction PUBG Players PUBG Addiction pubg restrictions india pubg age restriction pubg area restrictions pubg region restriction pubg trade restriction pubg name restrictions ping restriction pubg pubg market restriction pubg gift restrictions pubg mobile gamepad pubg mobile game controller pubg mobile game video pubg mobile game online pubg mobile game pc pubg mobile game online play pubg mobile game download jio phone pubg mobile game hack pubg mo