Redmi Y1 और Y1 Lite स्मार्टफोन को मिला नया MIUI 10 लेटेस्ट सॉफ्टवेयर अपडेट, जानें इसकी खूबियां
चीन की स्मार्टफोन निर्माता कंपनी Xioami ने भारत की स्मार्टफोन मार्केट में अपने किफायती और दमदार स्मार्टफोन के जरिए अपनी धाक जमा रखी है। साथ ही लोगों को भी शाओमी के स्मार्टफोन बहुत पसंद आते है और इन फोन्स की कीमत लोगों के बजट में भी फिट हो जाती है।

चीन की स्मार्टफोन निर्माता कंपनी Xioami ने भारत की स्मार्टफोन मार्केट में अपने किफायती और दमदार स्मार्टफोन के जरिए अपनी धाक जमा रखी है। साथ ही लोगों को भी शाओमी के स्मार्टफोन बहुत पसंद आते है और इन फोन्स की कीमत लोगों के बजट में भी फिट हो जाती है।
पुलवामा आतंकी हमला : इन टॉप 10 शायरी से दें शहीदों को श्रद्धांजलि
शाओमी की खास बात है कि कंपनी अपने सस्ते और महंगे फोन दोनों में ही सॉफ्टवेयर अपडेट देता है और दोनों अपडेट फोन सही तरीके से काम करते है। हाल ही में शाओमी ने अपने लोकप्रिय फोन Redmi Y1 और Y1 Lite में सॉफ्टवेयर अपडेट दिए है।
Xioami ने अपने दोनों फोन में लेटेस्ट OS MIUI 10 अपडेट को जोड़ने जा रही है। XDA Developers के अनुसार, शाओमी अपने ग्लोबल एमआईयूआई 10 अपडेट को Redmi Y1 और Y1 Lite स्मार्टफोन के लिए रिलीज कर दिया है।
जिन यूजर्स के पास ये दोनों स्मार्टफोन है, वे यूजर्स आसानी से सेटिंग में जाकर अपने फोन को अपडेट कर सकते है।
Redmi Y1 की स्पेसिफिकेशन
1. कंपनी ने इस फोन में 5.5 इंच का एचडी डिस्प्ले दिया है और साथ ही कंपनी ने इस फोन में स्नैपड्रैगन 435 प्रोसेसर दिया है।
2. कंपनी ने इस फोन के रियर में 13 मेगापिक्सल का कैमरा दिया है और साथ ही फ्रंट में 16 मेगापिक्सल का कैमरा दिया है।
3. शाओमी ने इस फोन में 3,080 एमएएच की बैटरी दी है।
Redmi Y1 Lite की स्पेसिफिकेशन
1. शाओमी ने इस फोन में 5.5 इंच का डिस्प्ले दिया है और साथ डिस्प्ले के प्रोटेक्शन के लिए गोरिल्ला ग्लास 3 दिया है।
2. कंपनी ने इस फोन में ऑक्टा कोर स्नैपड्रैगन 425 प्रोसेसर दिया है और सात ही कंपनी ने इस फोन में 3,080 एमएएच की बैटरी दी है।
सरकार ने महिलाओं और बच्चों की सुरक्षा के लिए उठाया बड़ा कदम, पेश किया Penik Button
3. कंपनी ने इस फोन में 13 मेगापिक्सल का रियर कैमरा दिया है और दूसरी तरफ फ्रंट में 5 मेगापिक्सल का रियर कैमरा दिया है।
और पढ़े: Haryana News | Chhattisgarh News | MP News | Aaj Ka Rashifal | Jokes | Haryana Video News | Haryana News App
- Redmi Y1 Redmi Y1 Lite Xiaomi Xiaomi Smartphones XDA Developers MIUI 10 MIUI 10 Update Redmi Y1 Price Redmi Y1 Price In India Redmi Y1 Lite Price In India Redmi Y1 Features Redmi Y1 Lite Specifications redmi y1 battery redmi y1 specification redmi y1 lite phone redmi y1 flipkart redmi y1 launch date in india redmi y1 price in india redmi y1 price in india 64gb redmi y1 price flipkart redmi y1 price amazon 32gb redmi y1 price 3gb ram redmi y1 price specificatio