Hari bhoomi hindi news chhattisgarh
toggle-bar

पुलवामा आतंकी हमला : इन टॉप 10 शायरी से दें शहीदों को श्रद्धांजलि

पुलवामा आतंकी हमला भारत के सीने पर बड़ा वार किया गया है। कायर आतंकियों ने भारत माता के वीर सपूतों पर पीछे से हमला किया है और पुलवामा आतंकी हमले में पाकिस्तान की कायर सेना ने भी आतंकियों का साथ दिया है। वहीं, पुलवामा आतंकी हमले में आतंकियों ने 40 से ज्यादा घरों की खुशियां एक झटके में छिन ली और साथ ही भारत की एकता को तोड़ने की भी कोशिश की है।

पुलवामा आतंकी हमला : इन टॉप 10 शायरी से दें शहीदों को श्रद्धांजलि
X

Pulwama Terrorist Attack

पुलवामा आतंकी हमला भारत के सीने पर बड़ा वार किया गया है। कायर आतंकियों ने भारत माता के वीर सपूतों पर पीछे से हमला किया है और पुलवामा आतंकी हमले में पाकिस्तान की कायर सेना ने भी आतंकियों का साथ दिया है। वहीं, पुलवामा आतंकी हमले में आतंकियों ने 40 से ज्यादा घरों की खुशियां एक झटके में छिन ली और साथ ही भारत की एकता को तोड़ने की भी कोशिश की है। लेकिन पाकिस्तान और इसके पाले हुए आतंकी अपने मंसूबों में कामयाब नहीं हो पाए हैं। अब पुलवामा आतंकी हमले को लेकर पूरे भारत में आक्रोश पैदा हो गया है और साथ ही नापाक पाकिस्तान के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की जा रही है। आज हम आपके लिए कुछ चुनिंदा शायरियां लेकर आए है, जिनके जरिए आप देश के शहीदों को याद कर सकेंगे।

टॉप 10 शहीदों के लिए श्रद्धांजलि शायरी

Pulwama Terrorist Attack / पुलवामा आतंकी हमला

1. कुर्बान हुए जो उनकी

कुर्बानी याद करो,

ये आज़ादी मिली हमको

उनको सब मिलकर धन्यवाद करो। Pulwama Terrorist Attack

Pulwama Terrorist Attack / पुलवामा आतंकी हमला

टॉप 10 शहीदों के लिए श्रद्धांजलि शायरी

2. जिन्दगी तो सिर्फ अपने कंधों पर

जी जाती है ऐ दोस्त,

दूसरों के कंधों पर तो

उठते हैं जनाजे। Pulwama Terrorist Attack

Pulwama Terrorist Attack / पुलवामा आतंकी हमला

टॉप 10 शहीदों के लिए श्रद्धांजलि शायरी

3. जब आंख खुले तो धरती हिन्दुस्तान की हो:

जब आंख बंद हो तो यादेँ हिन्दुस्तान की हो:

हम मर भी जाए तो कोई गम नही लेकिन;

मरते वक्त मिट्टी हिन्दुस्तान की हो। Pulwama Terrorist Attack

Pulwama Terrorist Attack / पुलवामा आतंकी हमला

टॉप 10 शहीदों के लिए श्रद्धांजलि शायरी
4. मिलते नहीं जो हक, वो लिए जाते हैं,

है आजाद हम, पर गुलाम किये जाते हैं,

उन सिपाहियों को रात-दिन नमन करो,

मौत के साए, में जो जिए जाते हैं। Pulwama Terrorist Attack

Pulwama Terrorist Attack / पुलवामा आतंकी हमला

टॉप 10 शहीदों के लिए श्रद्धांजलि शायरी

5. इतनी सी बात हवाओ को बताये रखना,

रौशनी होगी चिरागो को जलाये रखना,

लहू देकर की है जिसकी हिफाजत हमने,

ऎसे तिरंगे को हमेशा अपने दिल मे बसाये रखना। Pulwama Terrorist Attack

Pulwama Terrorist Attack / पुलवामा आतंकी हमला

टॉप 10 शहीदों के लिए श्रद्धांजलि शायरी

6. मरते तो वह है जो खुद के लिए जीते हैं,

जो दूसरों के लिए जीते हैं वह तो शहीद होते हैं। Pulwama Terrorist Attack

Pulwama Terrorist Attack / पुलवामा आतंकी हमला

टॉप 10 शहीदों के लिए श्रद्धांजलि शायरी
7. ना शान-ओ-शौकत की परवाह है,

ना ही धन और दौलत की भूख,

दुश्मनों की खोज में घूमे शरहद पर,

रख के हाथों में बंदूक। Pulwama Terrorist Attack

Pulwama Terrorist Attack / पुलवामा आतंकी हमला

टॉप 10 शहीदों के लिए श्रद्धांजलि शायरी

8. नहीं आसान है यारों फौजी होना,

दूसरों की सलामती के लिए,

अपना सब कुछ खोना। Pulwama Terrorist Attack

Pulwama Terrorist Attack / पुलवामा आतंकी हमला

टॉप 10 शहीदों के लिए श्रद्धांजलि शायरी

9. जंग लगी तलवारों पर अब फिर से धार चढ़ानी होगी,

हिंदुस्तान पर आंख उठाने वालों को अपनी औकात दिखानी होगी। Pulwama Terrorist Attack

Pulwama Terrorist Attack / पुलवामा आतंकी हमला

टॉप 10 शहीदों के लिए श्रद्धांजलि शायरी

10. पहचान कफन से नहीं होती है,

लाश के पीछे काफिला बयां कर देता है,

हस्ती को। Pulwama Terrorist Attack

Pulwama Terrorist Attack / पुलवामा आतंकी हमला

टॉप 10 शहीदों के लिए श्रद्धांजलि शायरी

और पढ़े: Haryana News | Chhattisgarh News | MP News | Aaj Ka Rashifal | Jokes | Haryana Video News | Haryana News App

और पढ़ें
Next Story