Poco F1 को नया बनाने के लिए MIUI 10.2.2.0 ग्लोबल स्टेबल अपडेट करें
चीन की स्मार्टफोन निर्मता कंपनी Xiaomi के सब-ब्रांड Poco के Poco F1 स्मार्टफोन को बड़ा और खास अपडेट मिलने वाला है। साथ ही पोको ने इस फोन में कई खास फीचर दिए है, जिसमें स्लो मोड और लो लाइट मोड फीचर शामिल है।

चीन की स्मार्टफोन निर्मता कंपनी Xiaomi के सब-ब्रांड Poco के Poco F1 स्मार्टफोन को बड़ा और खास अपडेट मिलने वाला है। साथ ही पोको ने इस फोन में कई खास फीचर दिए है, जिसमें स्लो मोड और लो लाइट मोड फीचर शामिल है।
Poco F1 स्मार्टफोन में कंपनी एमआईयूआई 10.2.2.0 अपडेट (MIUI 10.2.2.0) का फीचर दे रही है और साथ ही इस अपडेट का बिल्ड नंबर V10.2.2.0.PEJMIXM है। वहीं इस अपडेट का साइज 311 एमबी है।
Hero Motocorp की सबसे सस्ती बाइक 'Hero HF Deluxe' लॉन्च, जानें कीमत और खुबियां
इससे पहले पोको ने पोको एफ1 स्मार्टफोन के लिए एंड्रॉयड पाई पर काम करने वाला एमआईयूआई 10 ग्लोबल स्टेबल रॉम अपडेट पेश किया था।
अब कुछ यूजर्स ने एमआईयूआई फोरम पर कई पोस्ट किए है, जिससे यह पता चला है कि पोको एफ1 को एमआईयूआई 10.2.2.0 ग्लोबल स्टेबल अपडेट मिलना शुरू हो गया है।
इस अपडेट के बाद से ही कंपनी का पोको एफ 1 960 फ्रेम प्रति सेकेंड की स्पीड से वीडियो रिकॉर्डिंग कर पाएगा और रात में भी बेहतर क्वालिटी के साथ फोटो क्लिक कर पाएगा।
स्मार्टफोन निर्मता कंपनी पोको के ग्लोबल हेड Alvin Tse ने कहा है कि एमआईयूआई 10.2.2.0 कई बग फिक्स के साथ लोगों के लिए पेस किया जा रहा है और यह अपडेट पोको एफ 1 के सारे यूजर्स तक पहुंच जाएगा।
वहीं दूसरी तरफ एक यूजर ने कहा है कि यह अपडेट दिसंबर 2018 में एक सिक्योरिटी पैच के साथ दिया गया था।
Poco F1 की स्पेसिफिकेशन
1. पोको ने पोको एफ1 में 6.18 इंच की डिस्प्ले दिया है, जो कि 2.5 डी कर्व्ड गोरिल्ला ग्लास प्रोटेक्शन से लैस है।
2. कंपनी ने इस फोन में क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 845 का प्रोसेसर दिया है, जो कि लिक्विडकूल टेक्नोलॉजी से लैस है। वहीं कंपनी ने इस फोन में 6 जीबी और 8 जीबी की रैम के ऑप्शन में उपलब्ध है।
3. पोको ने पोको एफ1 के रियर में डुअल कैमरा सेटअप दिया है, जिसमें 12 के साथ 5 मेगापिक्सल के सेंसर शामिल है। वहीं दूसरी तरफ कंपनी ने इस फोन के फ्रंट में 20 मेगापिक्सल का कैमरा दिया है। साथ ही इस फोन में कंपनी ने फेस अनलॉक फीचर दिया है।
4. पोको का पोको एफ1 आउट ऑफ बॉक्स एंड्रॉयड 8.1 ओरियो पर काम करता है और अब इस फोन को अपडेट भी मिला है।
खुशखबरी: इस कंपनी के यूजर्स को मिलेगा सिर्फ 1 रुपए में 1GB डेटा
5. कनेक्टिविटी के लिहाज से कंपनी ने इस फोन में 4जी+, वीओेएलटीई, वाई-फाई 802.11एसी, ब्लूटूथ 5.0, यूएसबी टाइप-सी और 3.5 एमएम हेडफोन जैक जैसे फीचर दिए है। वहीं दूसरी तरफ कंपनी ने इस फोन में 4000 एमएएच की बैटरी दी है।
और पढ़े: Haryana News | Chhattisgarh News | MP News | Aaj Ka Rashifal | Jokes | Haryana Video News | Haryana News App
- Poco F1 Poco Xiaomi Poco F1 Smartphone Xiaomi Poco F1 Xiaomi Smartphones Poco F1 Get Update Poco F1 Software Update miui 10 miui 10 Update Poco F1 Price Poco F1 Specifications Poco F1 Features poco f1 price in india poco f1 update poco f1 price in delhi poco f1 android poco f1 customer review poco f1 en.miui Technology Gadget News India News Haribhumi Haribhoomi News पोको एफ1 शाओमी पोको एफ1 स्मार्टफोन पोको एफ1 अ�