अगर आपके पास भी आया हैं यह मैसेज, तो बैंक अकाउंट हो सकता है खाली !
पिछले कुछ महीनों में भारत में बैंकिंग के फ्रॉड केस बढ़ते जा रहे है। हाल ही के दिनों में कई केस सामने आए है, जिसमें पता चला है कि लोगों के बैंक अकाउंट में से लाखों रुपए निकाल लिए गए है।

पिछले कुछ महीनों में भारत में बैंकिंग के फ्रॉड केस बढ़ते जा रहे है। हाल ही के दिनों में कई केस सामने आए है, जिसमें पता चला है कि लोगों के बैंक अकाउंट में से लाखों रुपए निकाल लिए गए है।
वहीं दूसरी तरफ लोग आसानी से ठगों के जाल में फंस जाते है और उन्हें लाखों रुपए का चुना लग जाता है और कई ठग तो चुना लगाने के लिए नए तरीक खोज रहे है। आज हम आपको ऐसी जानकारी जिसकी मदद से आप ऐसी ठगी से बच सकते है। आइए जानते है इसके बारे में.....
ES File Explorer में हैं वायरस, यूजर्स की जानकारी हो सकती हैं लीक
सभी बैंक ट्रांजेक्शन के लिए ओटीपी का उपयोग करते है, लेकिन कई बार सिक्योर रहने के बाद ओटीपी लोगों के लिए परेशानी का सबब बन जाता है। आपको बताते है कैसे ओटीपी के जरिए धोखाधड़ी की जाती है।
पहला तरीका
सबसे पहले ठग लोगों को फोन करते है और खुद को बैंक का कर्मचारी बताते है और फिर ओटीपी की जानकारी देने के लिए कहते है। अगर लोग ओटीपी नहीं बताते है, तो ठग कार्ड ब्लॉक करने की धमकी देते है। ऐसे में लोगों को डरने की जरूरत नहीं है, क्योंकि बैंक कभी भी कार्ड को ब्लॉक नहीं करता है।
अगर किसी के पास भी इस तरीके का कॉल आए तो आपको घबराने की जरूरत नहीं है और अपना ओटीपी किसी के साथ भी शेयर नहीं करना चाहिए।
दूसरा तरीका
कई हैकर्स लोगों के अकाउंट को खाली करने के लिए मैलवेयर यानी वायरस की मदद लेते है और इसकी मदद से वे आसानी से लोगों का ओटीपी जान लेते है। आसानी से लोगों के बैंक अकाउंट तक पहुंच जाते है। हम बताएंगे कैसे लोग इससे बच सकते है।
पांच कैमरे वाले LG V40 ThinQ 20 जनवरी से उठेगा पर्दा, Amazon पर होगा उपलब्ध
अगर लोगों को इस तरह की धोखाधड़ी से बचना है, तो इसके लिए लोगों को बेकार के ऐप को डाउनलोड करने से बचना चाहिए। अगर आपके पास लिंक के साथ मैसेज आता है, तो भूल कर भी उस लिंक को ओपन नहीं करना चाहिए। ना ही उस लिंक से किसी भी तरह के ऐप को डाउनलोड नहीं करना चाहिए।
और पढ़े: Haryana News | Chhattisgarh News | MP News | Aaj Ka Rashifal | Jokes | Haryana Video News | Haryana News App
- Otp frauds otp bank bank otp bypass bank otp number bank frauds android malware otp bank frauds in india list bank frauds in india statistics bank frauds in india complaint bank frauds in india wikipedia bank frauds in india news bank loan frauds in india cyber bank frauds in india Mobile Apps News in Hindi Technology Gadget News India News Haribhoomi Haribhumi News बैंक फ्रॉड बैंक आरबीआई बैंक ओटीपी बैंक फ्रॉड �