सावधान: अगर आप भी इस ऐप को करते इस्तेमाल, तुरंत कर दें डिलीट, नहीं तो होगा नुकसान
आज के समय में स्मार्टफोन का चलन बहुत बढ़ गया है। इसके साथ ही ज्यादातर लोग स्मार्टफोन का इस्तेमाल करते है और इनके साथ ही ऐप का इस्तेमाल बढ़ गया है।

आज के समय में स्मार्टफोन का चलन बहुत बढ़ गया है। इसके साथ ही ज्यादातर लोग स्मार्टफोन का इस्तेमाल करते है और इनके साथ ही ऐप का इस्तेमाल बढ़ गया है।
अब गूगल प्ले स्टोर पर भी करोड़ों ऐप्स, जिसमें यूजर्स अपने हिसाब से चुनते है और इस्तेमाल करते है। गूगल प्लेस्टोर पर ऐसे भी ऐप्स उपलब्ध है, जिसमें वायरस है।
पांच कैमरे वाले LG V40 ThinQ 20 जनवरी से उठेगा पर्दा, Amazon पर होगा उपलब्ध
ऐसे ऐप्स यूजर्स की जानकारी को अपने मेकर्स तक भेजते है और साथ ही हैकर्स इनके जरिए यूजर की जानकारी का गलत इस्तेमाल करते है। इस कड़ी में ES File Explorer ऐप का इस्तेमाल ज्यादातर लोग इस्तेमाल करते है, लेकिन यह ऐप वायरस से प्रभावित है।
ES File Explorer को गूगल प्ले स्टोर पर करोड़ो यूजर्स ने डाउनलोड किया है। ES File Explorer को लेकर सिक्योरिटी एजेंसियो ने आरोप लगाया है कि यह ऐप यूजर की निजी जानकारी को सार्वजनिक कर देता है।
वहीं सिक्योरिटी विषेष्ज्ञ Eliot Alderson ने ट्विट कर कहा है कि इस ऐप को 100,000,000 से ज्यादा लोगों ने डाउनलोड किया है और साथ ही यह ऐप लोगों के बीच बहुत लोकप्रिय है।
यह ऐप अपने आप ही किसी भी नेटवर्क से कनेक्ट हो जाता है और ऐसे में हैकर्स आसानी से यूजर की निजी जानकारी को हैक कर सकते है।
बता दें कि रिपोर्ट के अनुसार, ES File Explorer HTTP से 59777 पोर्ट पर कनेक्ट हो जाता है और ऐसे में हैकर यूजर की पर्सनल जानकारी लीक हो जाती है।
वहीं यह भी जानकारी मिली है कि इस ऐप के v4.1.9.7.4 एक बग पाया गया है, जिसकी वजह से लोगों की जानकारी लीक हो रही है। अगर आपके फोन में भी यह ऐप है, तो तुरंत इस ऐप को अनइंस्टॉल कर दें।
और पढ़े: Haryana News | Chhattisgarh News | MP News | Aaj Ka Rashifal | Jokes | Haryana Video News | Haryana News App
- ES File Explorer es file explorer app file explorer file manager mobile app vulnerable apps google google play store ES File Explorer virus es file explorer pro apk es file explorer apk pc es file explorer ios es file explorer apk 4.1.8.1 es file explorer bluestacks es file explorer backup app Technology News in Hindi Mobile Apps News in Hindi Technology Gadget News India News Haribhoomi Haribhumi News ईएस फाइल एक्सप्लोरर ईएस फाइल एक