LG के धमाकेदार फोन LG V40 ThinQ पर से उठेगा पर्दा, Amazon पर होगी सेल, मिलेंगे ऑफर
दिग्गज स्मार्टफोन निर्मता कंपनी LG जल्द ही भारत में अपना नया स्मार्टफोन LG V40 ThinQ 20 को पेश करने जा रही है। वहीं यह भी जानकारी मिली है कि इस फोन की सेल देश की दिग्गज ई-कॉमर्स वेबसाइट Amazon पर की जाएगी।

दिग्गज स्मार्टफोन निर्मता कंपनी LG जल्द ही भारत में अपना नया स्मार्टफोन LG V40 ThinQ 20 को पेश करने जा रही है। वहीं यह भी जानकारी मिली है कि इस फोन की सेल देश की दिग्गज ई-कॉमर्स वेबसाइट Amazon पर की जाएगी और अमेज़न ने भी LG V40 ThinQ 20 के एक बैनर को अपनी साइट पर लगाया है।
जम्मू-कश्मीर के छात्रों की मांग, PUBG पर लगना चाहिए बैन, जानें क्यों
वहीं इस बैनर से यह जानकारी मिली है कि LG V40 ThinQ 20 की सेल 20 जनवरी से की जाएगी। Amazon ने LG V40 ThinQ 20 को अपनी साइट पर एक्सक्लूसिव किया है।
साथ ही LG V40 ThinQ 20 फोन को अमेज़न प्राइम मेबर्स 19 जनवरी से ही खरीद पाएंगे। लेकिन अब तक एलजी ने LG V40 ThinQ 20 को भारत में कब लॉन्च करेगा, इसकी कोई जानकारी नहीं मिली है।
LG V40 ThinQ 20 का कैमरा
एलजी ने LG V40 ThinQ 20 में कुल पांच कैमरे दिए है, जिसमें कंपनी ने रियर में ट्रिपल कैमरे दिए है और साथ ही फ्रंट में दो कैमरे दिए है। इस फोन के रियर में कंपनी ने 16 के साथ 12-12 के कैमरे दिए है और साथ ही फ्रंट में 5 के साथ 8 मेगापिक्सल के सेंसर दिए है।
LG V40 ThinQ 20 पर ऑफर
रिपोर्ट के अनुसार, LG V40 ThinQ 20 की कीमत 45,000 रुपए रख सकती है। बैनर के मुताबिक, कंपनी इस फोन को कई कलर में शामिल किया है, जिसमें मोरक्कन ब्लू के साथ प्लैटिनम ग्रे कलर शामिल है।
वहीं दूसरी तरफ कंपनी इस फोन की खरीद पर नो कॉस्ट ईएमआई का ऑफर दे रही है और साथ ही 10 प्रतिशत तक का डिस्काउंट दे रही है। एक्सचेंज पर ग्राहकों को 5,000 रुपए तक का डिस्काउंट मिल सकता है।
LG V40 ThinQ 20 के फीचर
1. एलजी ने LG V40 ThinQ 20 में 6.4 इंच का फुल ओएलड डिस्प्ले दिया है, जिसका आस्पेक्ट रेशियो 19.5:9 है और रेजोल्यूशन 3120 x 1440 पिक्सल है।
Jio और Idea ने ऑफर किए अपने पोस्ट पेड प्लान, ऐसे उठाएं लाभ
2. कंपनी LG V40 ThinQ 20 में ऑक्टा कोर क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 845 प्रोसेसर दिया है और साथ ही 6 जीबी रैम के साथ 64 के साथ 128 जीबी इंटरनल स्टोरेज दी है। जिसको एसडी कार्ड की मदद से 2 टीबी तक बढ़ाया भी जा सकता है।
और पढ़े: Haryana News | Chhattisgarh News | MP News | Aaj Ka Rashifal | Jokes | Haryana Video News | Haryana News App
- LG V40 ThinQ 20 Amazon LG LG Smartphones LG V40 ThinQ 20 Sale LG V40 ThinQ 20 sale on 20 january 2019 Amazon Sale lg smartphone launch lg latest smartphones lg v40 thinq vs mate 20 LG V40 ThinQ 20 price LG V40 ThinQ 20 Price in india LG V40 ThinQ 20 offers LG V40 ThinQ 20 Discount Gadgets News in Hindi Latest Gadgets Technology Gadget News India News Haribhumi News Haribhoomi एलजी वी40 थीनक्यू 20 अमेज़न एलजी एलजी स्मार�