Oppo का जबरदस्त स्मार्टफोन Oppo R15x लॉन्च, फिंगरप्रिंट सेंसर के साथ डुअल रियर कैमरा से हैं लैस, जानें कीमत और स्पेसिफिकेशन्स
चीन की स्मार्टफोन निर्माता कंपनी Oppo ने अपना नया स्मार्टफोन Oppo R15x लॉन्च कर दिया है। इसके साथ ही यह फोन चीन की ई-कॉमर्स वेबसाइट पर लिस्ट किया गया है।

चीन की स्मार्टफोन निर्माता कंपनी Oppo ने अपना नया स्मार्टफोन Oppo R15x लॉन्च कर दिया है। इसके साथ ही यह फोन चीन की ई-कॉमर्स वेबसाइट पर लिस्ट किया गया है और ओप्पो का यह फोन बिलकुल ओप्पो केवन की तरह लगता है। ओप्पो ने इस फोन कई तरह के खास फीचर्स दिए है, जिसमें इन डिस्प्ले फिंगरप्रिंट, वाटरड्रॉप स्टाइल जैसे फीचर्स शामिल है।
ये भी पढ़े: Paytm Maha Cash Back Sale: Google, Apple और Vivo मिल रहा है 11 हजार रुपए का कैशबैक, ऐसे उठाएं लाभ
Oppo R15x की कीमत
कंपनी ने इस फोन को चीन में लॉन्च कर दिया है। कंपनी ने इस फोन के 6 जीबी रैम वाले वेरियंट की कीमत 2499 चीनी यूआन यानी करीब 26,400 रुपए रखी है और वहीं इस फोन 128 जीबी इंटरनल स्टोरेज दी है। कंपनी ने इस फोन को कई कलर वेरियंट में लॉन्च किया है, जिसमें ब्लू और नेब्यूला कलर शामिल है।
यह फोन भारत में कब लॉन्च होगा इसकी अभी तक कोई जानकारी नहीं मिली है। अगर कीमत के तौर पर देखें तो यह फोन वीवो वी11 प्रो को कड़ी टक्कर दे सकता है।
Oppo R15x की स्पेसिफिकेशन
कंपनी ने इस फोन 6.4 इंच का डिस्प्ले दिया है, जिसका स्क्रीन टू बॉडी रेश्यो 91 प्रतिशत है। साथ ही कंपनी ने इस फोन में क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 600 प्रोसेसर दिया है। साथ ही कंपनी ने इस फोन में 6 जीबी रैम के साथ 128 जीबी इंटरनल स्टोरेज दिया है, जिसको एसडी कार्ड की मदद से बढ़ाया जा सकता है।
अगर कैमरे की बात करें तो कंपनी ने इस फोन में डुअल रियर कैमरा सेटअप दिया है, जिसमें 16 मेगापिक्सल के साथ 2 मेगापिक्सल का सेंसर दिया है। वहीं दूसरी तरफ कंपनी ने इस फोन के फ्रंट में 25 मेगापिक्सल का कैमरा दिया है। ओप्पो ने इस फोन में 3500 एमएएच की बैटरी दी है।
और पढ़े: Haryana News | Chhattisgarh News | MP News | Aaj Ka Rashifal | Jokes | Haryana Video News | Haryana News App
- Oppo R15x Oppo R15x launch Oppo R15x india Oppo Oppo Smartphones Oppo R15x price specifications Oppo R15x features Oppo R15x price in india Vivo V11 Pro Vivo V11 Pro price specifications vivo v11 pro price in india vivo v11 pro price vivo v11 pro review vivo v11 pro amazon vivo v11 pro price in delhi vivo v11 pro features Computers Technology Tech Guide Tech Tips Technology Gadget News India News ओप्पो स्मार्टफोन्स ओप्पो आर15 एक्स ओप्पो आ�