Paytm Maha Cash Back Sale: मिल रहा है 11 हजार रुपए का कैशबैक, ऐसे उठाएं लाभ
देश में त्योहर का सीजन शुरू हो चुका हैं। इसके साथ ही Paytm ने Maha Cash Back सेल का आयोजन किया है, जिसमें कंपनी ज्यादातर प्रोडेक्ट्स पर भारी डिस्काउंट दे रही है और इतना ही नहीं खास कैशबैक भी दे रही है।

देश में त्योहर का सीजन शुरू हो चुका हैं। इसके साथ ही Paytm ने Maha Cash Back सेल का आयोजन किया है, जिसमें कंपनी ज्यादातर प्रोडेक्ट्स पर भारी डिस्काउंट दे रही है और इतना ही नहीं खास कैशबैक भी दे रही है।
वहीं पेटीएम की यह सेल 25 अक्टूबर तक चलेगी और साथ ही इस सेल में कंपनी एप्पल, गूगल, वीवो के साथ कई ब्रेंड्स के स्मार्टफोन्स पर खास डिस्काउंट दे रही है। पेटीएम इस सेल में इन फोन्स पर 12,000 रुपए तक का डिस्काउंट दे रही है और 15,999 रुपए से कम के स्मार्टफोन्स पर 3,000 रुपए का एक्सचेंज ऑफर दे रही है।
ये भी पढ़े: अमेरिका के रिसर्चर्स ने बनाया नया ऐप, अलर्ट रहने में करेगा मदद, जानें सबकुछ
iPhone XS
इस सेल में पेटीएम इस फोन की खरीद पर 10,000 रुपए का कैशबैक दे रही है और इस कैशबैक के बाद इस फोन की कीमत 88,997 रुपए हो गई है।
Samsung Galaxy Note 9
पेटीएम इस फोन को 61,900 रुपए के डिस्काउंट रेट में सेल कर रही है। इसके साथ ही कंपनी इस फोन पर 6,000 रुपए का डिस्काउंट दे रही है और साथ ही इस फोन पर नो-कॉस्ट ईएमआई का ऑफर भी दे रही है। वहीं इस फोन की असल कीमत 67,900 रुपए है।
Vivo V11 Pro
इस सेल में यह फोन 25,990 रुपए के डिस्काउंटेड प्राइस में मिल रहा हैं। इसके साथ ही पेटीएम इस फोन पर 2,000 रुपए का डिस्काउंट दे रही है। वहीं दूसरी तरफ इस सेल में इस फोन पर एक्सचेंज ऑफर दे रही है।
बता दें कि इस फेस्टिवल सीजन की ध्यान में रखकर देश की दिग्गज ई-कॉमर्स कंपनियां अमेज़न और फ्लिपकार्ट दोबारा अपनी सेल शुरू करने जा रही है। अमेज़न की ग्रेट इंडियन फेस्टिवल सेल 24 अक्टूबर से शुरू होकर 28 अक्टूबर तक चलेगी।
ये भी पढ़े: अंग्रेजी बोलना और लिखना होगा आसान, बस डाउनलोड करने होंगे ये इंगलिश लर्निंग ऐप्स
वहीं दूसरी तरफ फ्लिपकार्ट की सेल 24 अक्टूबर से शुरू होकर 27 अक्टूबर तक चलेगी। वहीं इन सेल्स में कंपनियां अपने प्रोडेक्ट्स पर खास डिस्काउंट्स के साथ खास ऑफर्स दे रही है।
और पढ़े: Haryana News | Chhattisgarh News | MP News | Aaj Ka Rashifal | Jokes | Haryana Video News | Haryana News App
- Paytm Maha Cash Back Sale Paytm Paytm Sale Paytm Maha Cash Back Google Apple Vivo smartphones offers Big Deals festive sale amazon flipkart paytm seller paytm download paytm news paytm business paytm offers paytm customer number paytm wallet amazon prime video amazon prime amazon app amazon login amazon pay amazon offers flipkart customer number flipkart seller flipkart plus flipkart mobile offers Computers Technology Tech Guide Technology Gadget News India News पेटीएम पेटीएम मह