अब OnePlus के यूजर्स Google के इस ऐप से कर सकेंगे वीडियो कॉलिंग, जानें इसके बारे में
चीन की स्मार्टफोन निर्माता कंपनी OnePlus ने अपने यूजर्स के लिए बड़ा फैसला लिया है। साथ ही OnePlus ने वीडियो कॉलिंग को लेकर बड़ा बदलाव करने जा रही है, जो जिसमें Google का ऐप शामिल होगा।

चीन की स्मार्टफोन निर्माता कंपनी OnePlus ने अपने यूजर्स के लिए बड़ा फैसला लिया है। साथ ही OnePlus ने वीडियो कॉलिंग को लेकर बड़ा बदलाव करने जा रही है, जो जिसमें Google का ऐप शामिल होगा।
ये कंपनी अपने यूजर्स को दे रही है 90GB डेटा Free, जानें कैसे उठाएं लाभ
दरअसल OnePlus ने दुनिया की दिग्गज सर्च इंजन कंपनी Google के साथ एंड्रॉइड पाई प्रोग्राम के लिए साझेदारी की है और 2019 में वनप्लस गूगल के साथ अपने रिश्ते को और भी मजबूत कर सकती है।
OnePlus ने घोषणा की है कि अब OnePlus के सभी स्मार्टफोन में वीडियो कॉलिंग के लिए गूगल डुओ को डिफॉल्ट के तौर पर उपयोग किया जाएगा। इसकी सीधा मतलब है कि अब गूगल का गूगल डुओ ऐप एक इंटीग्रेटेड फीचर की तरह काम करेगा।
OnePlus ने गूगल डुओ ऐप को लेकर कहा है कि हम अपने यूजर्स को अच्छा एक्सपीरियंस देना चाहते है, इसके लिए हम गूगल के डुओ ऐप एक इंटीग्रेटेड फीचर के तौर पर अपने फोन में देंगे।
कंपनी ने आगे कहा है कि इससे वीडियो कॉलिंग का एक्सपिरियंस अच्छा हो जाएगा और साथ ही एंड्रॉइड यूज भी एकदम स्मूद हो जाएगा।
ऐसे करेगा काम
यूजर्स गूगल डुओ ऐप को गूगल प्ले स्टोर से भी डाउनलोड कर सकते है। लेकिन अब वनप्लस के अपग्रेड होने के बाद से ही यूजर्स को गूगल डुओ ऐप एक इंटिग्रेटेड ऐप के तौर पर मिल जाएगा।
OnePlus 6T, OnePlus 6, OnePlus 5T, OnePlus 5, OnePlus 3T और OnePlus 3 के यूजर्स को अब अपडेट के बाद गूगल डुओ ऐप मिलेगा।
OnePlus ने कहा है कि डुओ ऐप डीफॉल्ट ऐप के बन जाने के बाद यह ऐप मल्टिपल नेटिव फैंक्शन के तौर पर काम करेगा। लेकिन अब तक कंपनी ने यह नहीं बताया है कि यह अपडेट कब तक यूजर्स को मिलेगा।
पुलवामा आतंकी हमला: शहीदों को श्रद्धांजलि देने के लिए Whatsapp पर लगाएं ये टॉप 10 स्टेट्स
बता दें कि यह उम्मीद जताई जा रही है कि OnePlus अपने गूगल डुओ को डीफॉल्ट ऐप के तौर पर जल्द ही पेश करेगी। इससे पहले वनप्लस ने गूगल लेंस ऐप को अपने फोन पर ऐड किया था।
और पढ़े: Haryana News | Chhattisgarh News | MP News | Aaj Ka Rashifal | Jokes | Haryana Video News | Haryana News App
- OnePlus OxygenOS update Google Duo Google Google App Oneplus Smartphone oneplus oxygenos update oneplus google duo google duo video calling oneplus oxygenos oneplus 5t oxygenos oneplus 5 oxygenos oneplus 6t oxygenos oneplus 3 oxygenos 6t oxygenos frequency oxygenos apk oxygen os available oxygen os automatic update galaxy m30 google duo integration deep integration with google duo what is google duo integration oneplus 6t refurbished Technology Gadget News India News Haribhoomi News