अब आपको भी मिलेगा कम कीमत में 1.5GB से ज्यादा डेटा Free, ऐसे उठाएं लाभ
आज के समय तकनीक का समय है, साथ ही देश में भी तकनीक का क्षेत्र तेजी से विकास कर रहा है। वहीं, अब देश के ज्यादातर लोगों तक इंटरनेट पहुंच चुका हैं और सभी इसका जमकर लाभ उठा रहे हैं।

आज के समय तकनीक का समय है, साथ ही देश में भी तकनीक का क्षेत्र तेजी से विकास कर रहा है। वहीं, अब देश के ज्यादातर लोगों तक इंटरनेट पहुंच चुका हैं और सभी इसका जमकर लाभ उठा रहे हैं।
इसका श्रेय सिर्फ भारत सरकार को ही नहीं देश की दूरसंचार कंपनियों को भी जाता हैं। सभी कंपनियों ने अपने उपभोक्ताओं को कम कीमत में ज्यादा डेटा के साथ अनलिमिटेड कॉल की सुविधा दी हैं, जिसकी वजह से आज भारत में इंटरनेट हर एक व्यक्ति तक पहुंच चुका है।
हम भी आपको दूरसंचार कंपनियों के कुछ चुनिंदा डेटा प्लान की जानकारी देने वाले है, जो कि आपके बजट में फिट बैठ जाएंगे। चलिए जानते हैं इन डेटा प्लान के बारे में....
Vivo Y91i स्मार्टफोन भारत में हुआ लॉन्च, जानें इसकी कीमत और फीचर
Airtel Data Plan
एयरटेल ने अपने यूजर्स के लिए 509 रुपए का प्लान पेश किया है। इस प्लान के तहत कंपनी अपने यूजर्स को अनलिमिटेड कॉल की सुविधा दे रही है और साथ ही प्रतिदिन 1.4 जीबी डेटा इस्तेमाल करने के लिए दे रही है। वहीं, एयरटेल अपने यूजर्स को नेटफ्लिक्स की फ्री सब्सक्रिप्शन भी दे रहा है।
Jio Data Plan
1. 1. जियो अपने ग्राहकों को 98 रुपए में प्रतिदिन 2 जीबी डेटा दे रही है। साथ ही कंपनी ग्राहकों को अनलिमिटेड कॉल की सुविधा के साथ 300 एसएमएस फ्री में दे रही है। वहीं इस प्लान की वैधता सिर्फ 28 दिनों की है।
2. रिलायंस जियो ग्राहकों के लिए 149 रुपए का डेटा प्लान पेश किया है। इस प्लान के तहत कंपनी ग्राहकों को रोजाना 1.5 जीबी डेटा दे रही है और साथ ही अनलिमिटेड कॉल की सुविधा भी दे रही है। इतना ही नहीं जियो ग्राहकों को प्रतिदिन 100 एसएमएस फ्री दे रही है। वहीं इस प्लान की वैधता सिर्फ 28 दिनों की है।
ये हैं Jio के अब तक के सबसे बेस्ट डेटा प्लान, मिलेगी अनलिमिटेड कॉल के साथ डेटा की सुविधा
3. जियो ने अपने यूजर्स के लिए 199 रुपए का पोस्ट पेड प्लान पेश किया है। इस पोस्ट पेड प्लान के तहत कंपनी यूजर्स इस्तेमाल के लिए 25 जीबी डेटा दे रही है।
और पढ़े: Haryana News | Chhattisgarh News | MP News | Aaj Ka Rashifal | Jokes | Haryana Video News | Haryana News App
- Technology India Indian Government Narendra Modi Modi Government Telecom Companies Telecom Sector Telecom Market Telecom Users Jio Reliance Jio Airtel Jio Prepaid Plans Jio Cheapest Data Plans jio plans delhi jio plans prepaid plans jio plans postpaid jio plans 2019 prepaid jio plans recharge jio plans after 1 months jio plans after 3 months jio plans all india jio plans chart airtel prepaid plans airtel dth recharge airtel postpaid plans airtel broadband plans faridabad airtel da