Hari bhoomi hindi news chhattisgarh
toggle-bar

अब आप भी इस ऐप की मदद से पहचान सकेंगे की आपका नोट नकली है या नहीं, जानें इसके बारे में

देश में काले धन को रोकने के लिए भारत सरकार ने कई कड़े कदम उठाएं थे, जिसमें सबसे चर्चित था नोटबंदी। भारत सरकार के नोटबंदी के फेसले से काफी हद तक नकली नोटों की छपाई और काले धन पर लगाम लगी हैं, लेकिन अब भी देश में नकली नोट और काला धन मौजूद हैं।

अब आप भी इस ऐप की मदद से पहचान सकेंगे की आपका नोट नकली है या नहीं, जानें इसके बारे में
X

देश में काले धन को रोकने के लिए भारत सरकार ने कई कड़े कदम उठाएं हैं, जिसमें सबसे चर्चित था नोटबंदी। भारत सरकार के नोटबंदी के फेसले से काफी हद तक नकली नोटों की छपाई और काले धन पर लगाम लगी हैं, लेकिन अब भी देश में नकली नोट और काला धन मौजूद हैं।

Oppo F11 Pro का First Look आया सामने, 48 मेगापिक्सल कैमरे से है लैस, आप भी जानें खास फीचर्स

कई बार ऐसा होता है कि आप कहीं से सामान खरीदते है और बदले में कुछ नोट मिलते है, जो कि नकली होते है। आप उनको पहचान नहीं पाते है, ऐसा इसलिए होता है कि वे नोट हूबहू असली नोटों की तरह ही होते हैं।

वैसे तो कई सारे तरीके हैं, जिनकी मदद से आप आसानी से नकली नोट को पहचान सकते है। लेकिन उसमे समय लग जाता है। अब एक ऐसा ऐप आ गया है, जिसकी मदद से आप आसानी से नकली नोटों की पहचान कर सकते हैं।

दरअसल, IIT खड़गपुर के छात्रों ने एक ऐसा ऐप का निर्माण किया है, जिसकी मदद से आप आसानी से नकली नोट पहचान सकते है। डिपार्टमेंट ऑफ साइंस ऐंड इंजिनियरिंग के 6 छात्रों के दल ने एक इमेज प्रोसेसिंग ऐप तैयार किया है, जिसकी मदद से आप आसानी से पता लगा सकते है कि नोट नकली है या नहीं।

इसके लिए आपको अपने फोन में इस ऐप को डाउनलोड करना होगा और इसके बाद आपको एक फोटो क्लिक करके इस ऐप में अपलोड करनी होगी। इसके बाद यह ऐप अपने आप नोट के बैंक और फ्रंट में 25 फीचर की ऑथेंटिसिटी को आसानी से वेरिफाई करेगा और बताएंगा कि नोट नकली है या नहीं।

वहीं, देश की सबसे बड़े बैंक रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया यानि आरबीआई ने नकली नोटों की पहचान के लिए कई सारे सुरक्षा फीचर पेश किए हैं। चलिए जानते हैं इन फीचर्स के बारे में...

2000 रुपए के नोट के सिक्योरिटी फीचर

1. नोट के पीछे मंगलयान की फोटो होगी और यह भारत का यह यान अंतरिक्ष में अहम कदम है।

2. नोट का कलर पिंक है और इसमें कई सारे डिजाइन, जिओ मैट्रिक पैटर्न के साथ कलर स्कीम हैं।

जल्द Dream11 की सारी जानकारी मिलेगी WhatsApp पर, जानें पूरी इन्फोर्मेशन

3. नोट का साइज 66*166 मिली मीटर है।

और पढ़े: Haryana News | Chhattisgarh News | MP News | Aaj Ka Rashifal | Jokes | Haryana Video News | Haryana News App

और पढ़ें
Next Story