Hari bhoomi hindi news chhattisgarh
toggle-bar

अब आप भी वाई-फाई की मदद से चार्ज कर सकेंगे स्मार्टफोन, जानें पूरी इंर्फोमेशन

वाई-फाई एक ऐसी तकनीक है, जिसकी मदद से लोग इंटरनेट का उपयोग करते ही है और साथ ही इससे जरूरी फोटो, वीडियो समेत डॉक्यूमेंट्स को भी ट्रांसफर करते है।

अब आप भी वाई-फाई की मदद से चार्ज कर सकेंगे स्मार्टफोन, जानें पूरी इंर्फोमेशन
X

वाई-फाई एक ऐसी तकनीक है, जिसकी मदद से लोग इंटरनेट का उपयोग करते ही है और साथ ही इससे जरूरी फोटो, वीडियो समेत डॉक्यूमेंट्स को भी ट्रांसफर करते है।

Lenovo ने V330 लैपटॉप से उठाया पर्दा, जानें इसकी कीमत और फीचर

लेकिन पूरी दुनिया में ज्यादातर लोग वाई-फाई का उपयोग सिर्फ इंटरनेट के लिए ही करते है और सभी दूरसंचार कंपनियां भी ब्रॉडबैंड सेवा के तहत लोगों को वाई-फाई के जरिए इंटरनेट प्रदान कर रही है।

आपको यह सुनने में अजीब लगेगा कि वाई-फाई से इंटरनेट का इस्तेमाल ही नहीं स्मार्टफोन को चार्ज किया जा सकता है। ऐसा एक वैज्ञानिकों की टीम ने करके दिखाया है। चलिए जानते है इसके बारे में...

मैसाचुसेट्स इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी (एमआईटी) के रिसर्चर्स ने इस तकनीक की खोज की है, इस खोज में रिसर्चर्स ने एक गैजेट को वाई-फाई के माध्म से चार्ज करके दिखाया है।

इस तकनीक को इस्तेमाल करने के लिए रिसर्चर्स ने वाई-फाई के सिग्नल को बिजली में बदलने के लिए रेक्टिना के एंटीना उपयोग किया है। इन एंटीना की खास बात हैं कि यह एंटीना एसी इलेक्ट्रोमैग्नेटिक किरणों समेत वाई-फाई की किरणों को कैच करते हैं।

अगर यह तकनीक सही तरीके से काम करती है, तो आपको बार-बार स्मार्टफोन को चार्ज करने की जरूरत नहीं होगी। जब भी आप अपने स्मार्टफोन को वाई-फाई से कनेक्ट करेंगे, तो स्मार्टफोन अपने आप चार्ज हो जाएगा। वहीं, आपको बार-बार स्मार्टफोन के चार्जर को भी कनेक्ट करने की जरूरत नहीं पड़ेगी।

बता दें कि लगातार ऐसे प्रयास किए जा रहे हैं, जिसमें स्मार्टफोन और भी ज्यादा स्मार्ट बनाया जा सकें। आने वाले दिनों में तकनीक इतनी तरक्की करेगी कि आम इंसानों की हर एक जरूरत को पूरा कर देगी।

बजट 2019 : पीएमएसवाईएम योजना हुई लॉन्च, सभी कर्मचारियों को मिलेगी 3000 रुपए की प्रति माह पेंशन

अगर यह तकनीक भारत समेत पूरे विश्व में रोलाआउट होती है, तो इससे करोड़ों स्मार्टफोन उपभोक्ताओं को बहुत लाभ होगा।

और पढ़े: Haryana News | Chhattisgarh News | MP News | Aaj Ka Rashifal | Jokes | Haryana Video News | Haryana News App

और पढ़ें
Next Story