Lenovo ने V330 लैपटॉप से उठाया पर्दा, जानें इसकी कीमत और फीचर
चीनी टेक्नोलॉजी दिग्गज लेनोवो ने एक नया वी-सीरीज लैपटॉप 'वी330' लॉन्च किया है, जिसे छोटे और मझोले उद्यमों (एसएमईज) और स्टार्टअप्स को ध्यान में रखकर बनाया गया है तथा इसकी कीमत 48,000 रुपए रखी गई है।

चीनी टेक्नोलॉजी दिग्गज लेनोवो ने एक नया वी-सीरीज लैपटॉप 'वी330' लॉन्च किया है, जिसे छोटे और मझोले उद्यमों (एसएमईज) और स्टार्टअप्स को ध्यान में रखकर बनाया गया है तथा इसकी कीमत 48,000 रुपए रखी गई है।
बजट 2019: पहली बार 'गृह मंत्रालय को 1.03 लाख करोड़ रुपये'
वी330 लैपटॉप में उद्यमों को ध्यान में रखकर फीचर्स दिए गए हैं जिसमें अल्ट्राबे ड्राइव (इसमें ऑप्टिकल ड्राइव जोड़ सकते हैं या अतिरिक्त बैटरी जोड़ सकते हैं), एक क्विक चार्ज बैटरी, स्पिल-रेसिसटेंट बैकलिट कीबोर्ड, यूएसबी-सी टाइप और यूएसबी 3.0 पोर्ट्स शामिल हैं।
लेनोवो इंडिया के निदेशक (एसएमबी) अशीष सिक्का ने एक बयान में कहा, वी सीरीज की लांचिंग के साथ हम व्यापारिक पेशेवरों और उद्यमियों की अगली लहर पर ध्यान केंद्रित करना चाहते हैं, जिन्हें प्रदर्शन या सुरक्षा से समझौता किए बिना किफायती कंप्यूटिंग की आवश्यकता होती है।
बजट 2019 : मोदी सरकार ने 'सीबीआई के बजट में कटौती की
वी330 के साथ थिंकशटर दिया गया है, जो एक वेबकैमरा कवर के साथ टच-टाइप का फिंगरप्रिंट रीडर है। इसका स्क्रीन 14 इंच का है जो एंटी-ग्लेयर डिस्प्ले के साथ है तथा इसका रेजोल्यूशन 1920 गुणा 1080 है. साथ ही इसमें 720 पिक्सल का वेबकैमरा शटर के साथ है।
और पढ़े: Haryana News | Chhattisgarh News | MP News | Aaj Ka Rashifal | Jokes | Haryana Video News | Haryana News App
- Lenovo Lenovo V330 Laptop Lenovo V330 Laptop Price Lenovo V330 Laptop datasheet Lenovo V330 Laptop drivers lenovo v330 laptop specification lenovo v330 laptop ram upgrade Lenovo V330 Laptop Price in india lenovo v330 laptop memory upgrade lenovo v330 laptop price in bd lenovo v330 laptop india lenovo v330 laptop amazon lenovo v330 laptopmedia Technology Tech News in Hindi Gadget News India News Haribhumi Haribhoomi News लेनोवो लेनोवो वी330 लैपटॉप