Hari bhoomi hindi news chhattisgarh
toggle-bar

Maruti ने लॉन्च किया Swift का लिमिटेड एडिशन, जानें कीमत और फीचर्स

इसके अपडेटेट मॉडल को 2018 Auto-Expo में लॉन्च किया जाएगा।

Maruti ने लॉन्च किया Swift का लिमिटेड एडिशन, जानें कीमत और फीचर्स
X

Maruti-Suzuki ने अपनी सबसे लोकप्रिय मॉडल Swift का एक लिमिटेड एडिशन Swift Hatchback का एक लिमिटेड एडिशन लांच कर दिया है। अब अपडेटेड मॉडल है जिसे 2018 Auto-Expo में पेश किया जाएगा। इस Hatchback में मौजूदा मॉडल के मुकाबले फीचर्स और कॉस्मेटिक अपग्रेडेशन दिया गया है।

यह भी पढ़ें- Tata Docomo के ग्राहकों को बिना सिम बदले ही मिलेगा Airtel का नेटवर्क, जानें पूरा मामला

फीचर्स

Maruti ने Swift लि‍मि‍टेड एडि‍शन में Baleno, Ignis और S-cross में लगे टचस्‍क्रीन इंफोसि‍स्‍टम को दिया है, जोकी Apple Carplay और Android Auto के साथ Bluetooth कनेक्‍टि‍वि‍टी वाल फीचर सपोर्ट करता है। इसमें 1.2 लीटर पेट्रोल और 1.3 लीटर डीजल इंजन लगा है।

इसका पेट्रोल इंजन करीब 83Bhp का पावर और 115Nm टॉर्क जेनरेट करता है, वहीं इसका डीजल इंजन 74Bhp पावर और 190Nm टॉर्क जेनरेट करने की क्षमता रखता है। Swift 5 Speed Manual Gear के साथ उपलब्‍ध है।

यह भी पढ़ें- 24 नवंबर तक फ्री में मिलेगा पेट्रोल-डीजल, अभी करवा लें टैंक फुल

कीमत

Swift स्पेशल एडिशन के पेट्रोल वर्जन की Ex-Showroom कीमत 5.45 लाख रुपए और डीजल वर्जन की कीमत 6.34 लाख रुपए रखी गई है।

और पढ़े: Haryana News | Chhattisgarh News | MP News | Aaj Ka Rashifal | Jokes | Haryana Video News | Haryana News App

और पढ़ें
Next Story