आने वाला है अब तक का सबसे ज्यादा कैमरे वाला स्मार्टफोन, जानें इसके बारे में सब कुछ
स्मार्टफोन बाजार में कोरिया की स्मार्टफोन निर्माता कंपनी Samsung ने 4 रियर कैमरे वाला स्मार्टफोन लॉन्च किया था, जिसका नाम गैलेक्सी ए9 था।

स्मार्टफोन बाजार में कोरिया की स्मार्टफोन निर्माता कंपनी Samsung ने 4 रियर कैमरे वाला स्मार्टफोन लॉन्च किया था, जिसका नाम गैलेक्सी ए9 था। इसके साथ ही कई कंपनियों ने 3 रियर कैमरे वाले स्मार्टफोन्स को लॉन्च किया है।
दक्षिण कोरिया कंपनी LG ने हाल ही के दिनों में यूनाइटेड स्टेट्स पेटेंट और ट्रेडमार्क ऑफिस (USPTO) से 16-लेंस रियर कैमरा सिस्टम के पेटेंट लेनें की खबर सामने आई है।
2021 में Facebook 5 मिलियन भारतीयों को सिखाएगा डिजिटल स्कील्स, जानें इसके बारे में
अब तक LG ने इसके बारे में किसी भी तरह की कोई अधिकारिक जानकारी नहीं दी है। एक रिपोर्ट के अनुसार, एलजी अपना 16 कैमरो वाले स्मार्टफोन को लॉन्च कर सकते है।
इसके साथ ही यह उम्मीद जताई जा रही है, इस फोन की फोटो भी क्लिक की जा चुकी है। इन कैमरों की मदद से यूजर्स अलग फोकल लेंथ की फोटो क्लिक कर सकते है। इसके साथ ही यूजर्स आसानी से फोटो को एडिट भी कर सकते है।
ये हैं Jio के अब तक के 200 रुपए से कम के बेस्ट प्रीपेड डेटा प्लान्स, ऐसे उठांए फायदा
बता दें कि सैमसंग ने 4 कैमरों वाला स्मार्टफोन गैलेक्सी ए9 को लॉन्च कर दिया है। इसके साथ ही कंपनी ने इस फोन में 24,5,8 और 10 मेगापिक्सल का कैमरा दिया है।
और पढ़े: Haryana News | Chhattisgarh News | MP News | Aaj Ka Rashifal | Jokes | Haryana Video News | Haryana News App
- LG LG Electronics Smartphone Samsung 16-lens camera smartphone samsung galaxy a9 2018 galaxy a9 2018 price galaxy a9 2018 price in india galaxy a9 2018 specification galaxy a9 2018 buy galaxy a9 2018 launch date galaxy a9 2018 specification price galaxy a9 2018 review galaxy a9 2018 launch in india galaxy a9 2018 gsmarena Tech Guide Technology Gadget News India News एलजी एलजी इलेकट्रोनिक स्मार्टफोन्स सैमसंग गैलेक्सी �