पतंजलि का मेसेजिंग ऐप Kimbho अब दोबारा नहीं होगा लॉन्च, जानें वजह
बाबा रामदेव की कंपनी पतंजलि ने Whatsapp को टक्कर देने के लिए अपना नया मेसेजिंग ऐप Kimbho को लॉन्च किया था। वहीं यह ऐप पूरी तरह से स्वदेशी ऐप था, लेकिन कुछ कारणों की वजह से इस ऐप को बंद कर देना पड़ा था।

बाबा रामदेव की कंपनी पतंजलि ने Whatsapp को टक्कर देने के लिए अपना नया मेसेजिंग ऐप Kimbho को लॉन्च किया था। वहीं यह ऐप पूरी तरह से स्वदेशी ऐप था, लेकिन कुछ कारणों की वजह से इस ऐप को बंद कर देना पड़ा था।
अब इस ऐप को लेकर यह खबर आ रही है कि हाल ही के लिए यह ऐप ठंडे बस्ते में चला गया है। अब कंपनी ने इस ऐप को लेकर बड़ा फैसला लिया है।
Happy New Year 2019 / पेट्रोल-डीजल की कीमत में आ सकती है 16 रुपए की कमी, जानें कैसे
पतंजलि ने इस ऐप की रीलॉन्चिंग को फिलहाल के लिए रोक दिया है और इस ऐप को लेकर कोई प्लान नहीं कर रही है। पतजंलि के स्पोक पर्सन एस के तिजारावाला ने कहा है कि हम जल्दबाजी में इस ऐप को लॉन्च नहीं करेंगे।
हम इस ऐप को पूरी तरह से दुनिया के सामने लाएंगे और सही तरीके से इस ऐप को लॉन्च करेंगे। लेकिन पतंजलि ने अब तक किसी भी तरह का खुलासा नहीं किया है।
जब से Kimbho (किंभो) ऐप लॉन्च हुआ था, तब से यह देश में चर्चाओं का हिस्सा बना हुआ था। मेक इन इंडिया प्रोग्राम के तहत इस ऐप को लॉन्च किया गया था और यह भी माना जा रहा था कि यह ऐप व्हाट्सऐप को कड़ी टक्कर दे सकता है।
लेकिन साइबर एक्सपर्ट्स ने इस ऐप की स्क्यॉरिटी पर सवाल खड़े कर दिए थे और साथ ही कई खामियों को भी उजागर किया था। इस ऐप के लॉन्च के 24 घंटे के अंदर ही इस ऐप को गूगल प्ले स्टोर से हटा दिया गया था।
इसके साथ ही Kimbho (किंभो) ऐप के डिवेलपर्स ने ऐप से जुड़ी खामियों को स्वीकारा था और इन दिक्कतों को जल्द ही दूर करने की बात कही थी। साथ ही इस ऐप को जल्द ही रीलॉन्च करने के वादा किया था।
वहीं अगस्त में Kimbho (किंभो) ऐप को अगस्त के महीने में एक बार फिर लॉन्च किया था, लेकिन फिर इस ऐप को गूगल प्लेस्टोर ने हटा दिया था।
Airtel ने पेश किया 76 रुपए का डेटा प्लान, मिलेगी फ्री कॉलिंग की सुविधा, ऐसे उठाएं लाभ
बता दें कि Kimbho (किंभो) ऐप के मेकर्स ने दावा किया था कि इसमें AES एनक्रिप्टेड होगा और यह गोस्ट चैटिंग के साथ मेसेज के ऑटो डिलीशन को भी सपॉर्ट करेगा।
और पढ़े: Haryana News | Chhattisgarh News | MP News | Aaj Ka Rashifal | Jokes | Haryana Video News | Haryana News App
- Patanjali Patanjali Messanging App Patanjali Kimbho App Kimbho App Never Launch Kimbho App Baba Ramdev Baba Ramdev Pantanjali Baba Ramdev Kimbho App kimbho app patanjali kimbho app link kimbho apps kimbho app apk kimbho app apkpure kimbo app apple store kimbho app apple patanjali product patanjali store near me patanjali paridhan patanjali job patanjali shilajit baba ramdev bhajan baba ramdev biography Whatsapp News in Hindi Technology Gadget News India News बाबा रामदेव किंभो