Airtel यूजर्स के लिए खुशखबरी, 80 रुपए से कम का डेटा प्लान पेश, ऐसे उठाएं लाभ
देश की दूसरी दिग्गज टेलीकॉम कंपनी Airtel ने अपने यूजर्स को ज्यादा फायदा पहुंचाने के लिए अपना अब तक का सबसे सस्ता डेटा प्लान पेश किया है।

देश की दूसरी दिग्गज टेलीकॉम कंपनी Airtel ने अपने यूजर्स को ज्यादा फायदा पहुंचाने के लिए अपना अब तक का सबसे सस्ता डेटा प्लान पेश किया है। एयरटेल ने अपने यूजर्स के लिए 76 रुपए का डेटा प्लान ऑफर किया है, इसके साथ ही एयरटेल के यूजर्स को फायदा हो सकता है।
इससे पहले एयरटेल ने अपने पांच नए डेटा प्लान्स पेश किए थे, जिसमें 178 रुपए, 229 रुपए, 344 रुपए, 495 रुपए और 559 रुपए शामिल है। इसके साथ ही अगर यूजर्स एयरटेल का नया नंबर लेते है, तो उन्हें इस रिचार्ज को फार्स्ट रिचार्ज के तौर पर करवाना होगा।
Filpkart Mobile Bonanza Sale / Redmi Note 5 Pro पर मिल रहा है 12 हजार तक डिस्काउंट, ऐसे उठाएं लाभ
आइए जानते है इस डेटा प्लान के बारे में...
Airtel का 76 रुपए का डेटा प्लान
एयरटेल ने अपने यूजर्स के लिए 76 रुपए का डेटा प्लान ऑफर किया है। इस प्लान के तहत कंपनी अपने यूजर्स को 26 रुफए का टॉक टाइम दे रही है और साथ ही 60 पैसे प्रति मिनट की दर से एसटीडी की सुविधा दे रही है। इतना ही नहीं एयरटेल यूजर्स को 100 एमबी डेटा दे रही है। वहीं इस प्लान की वैधता सिर्फ 28 दिनों की है।
इससे पहले एयरटेल ने अपने यूजर्स के लिए कई डेटा प्लान पेश किए थे, जिसमें 599, 495 और 344 रुपए के प्लान शामिल है।
Airtel 344 रुपये वाला प्लान
Airtel के इस प्लान में सभी यूजर्स को अनलिमिटेड कॉल्स के साथ डेटा की सर्विस दे रहा है। साथ ही यूजर्स को रोजाना 2GB डेटा भी दे रहा है। इस प्लान में यूजर्स को रोजाना 100 एसएमएस भी फ्री दे रहा है। इस प्लान की वैधता सिर्फ 28 दिनों की है।
Airtel 495 रुपये वाला प्लान
Airtel इस प्लान के जरिए अपने यूजर्स को अनलिमिटेड कॉल्स के साथ डेटा दे रहा है। साथ ही यूजर्स को रोजाना 1.4GB डेटा भी दे रहा है। इस प्लान में यूजर्स को रोजाना 100 एसएमएस फ्री दे रहा है। इस प्लान की वैधता सिर्फ 84 दिनों की है।
PUBG ने 30 हजार चीटर्स के साथ 16 प्रोफेशनल प्लेयर्स को किया बैन, जानें पूरा मामला
Airtel 559 रुपये वाला प्लान
Airtel के इस प्लान में यूजर्स को अनलिमिटेड कॉलिंग के साथ डेटा दे रहा है। साथ ही यूजर्स को रोजाना 1.4GB डेटा दे रहा है। इस प्लान में यूजर्स को रोजाना 100 एसएमएस भी दे रहा है। इस प्लान की वैधता सिर्फ 90 दिनों की है।
और पढ़े: Haryana News | Chhattisgarh News | MP News | Aaj Ka Rashifal | Jokes | Haryana Video News | Haryana News App
- Airtel Airtel Data Plans Airtel 76 rs Prepaid Plan Prepaid Plans Cheapest Data Plans new prepaid plan data offer unlimited calling jio prepaid offer airtel data plans 4g prepaid gujarat airtel data plans in bihar airtel data plans in ap airtel data plans up east airtel data plans ussd code airtel data plans dubai airtel data plans 1 month airtel data plans 4g mp airtel data plans details airtel data plans 4g prepaid delhi Computers Technology Technology Telecom News India News एयरटेल एय�