PUBG ने की बड़ी कार्रवाई, 30 हजार से ज्यादा प्लेयर्स को किया बैन, जानें पूरा मामला
PUBG दुनिया का सबसे ज्यादा खेले जाने वाला गेम बन चुका है। इसके साथ ही दुनियाभर के लोग इस गेम को बहुत ही ज्यादा पसंद करते है और बच्चें हो या बड़े हो हर कोई इस गेम को खेलना पसंद करता है।

PUBG दुनिया का सबसे ज्यादा खेले जाने वाला गेम बन चुका है। इसके साथ ही दुनियाभर के लोग इस गेम को बहुत ही ज्यादा पसंद करते है और बच्चें हो या बड़े हो हर कोई इस गेम को खेलना पसंद करता है।
वहीं इस गेम की चर्चा स्कूल्स से लेकर ऑफिस्स तक हो रही है और अब हाल यह है कि यह गेम हर एक व्यक्ति के फोन मिलेगा। पबजी लोगों को एक ऐसा प्लेटफॉर्म देता है, जिसमें गेमर्स आसानी से एक दूसरे के साथ गेम खेल सकते है।
लेकिन हाल ही के दिनों में पबजी के डवलपर्स ने अपने गेम को लेकर बड़ा फैसला लिया है। पबजी के मेकर्स ने एंटी चीट ड्राइव को एक्टिवेट कर दिया है। आइए जानते है आखिर क्यों पबजी ने यह ड्राइव एक्टिवेट किया है..
WhatsApp में आ रही है परेशानी, तो ऐसे करें ठीक
PUBG गेम में ज्यादातर गेमर्स चीट कोड लगाकर गेम को खेलते है, जिसकी मदद से वे आसानी से गेम के कुछ खास फीचर्स अपने एक्टिवेट कर लेते है। कई यूजर्स ने गेम में तो लूप होल्स बना लिए है, जिसकी मदद से वे गेम के कई पेड फीचर्स को भी इस्तेमाल कर लेते है।
इस तरह की घटनाओं को रोकने के लिए पबजी ने इस तरह का कदम उठाया है। पबजी की एंटी चीट ड्राइव के एक्टिवेट होने के बाद से रेडार हैक को रोकेगा और साथ ही उन यूजर्स को बैन कर देगा।
इसके साथ ही पबजी ने करीब 30 हजार से ज्यादा यूजर्स को बैन कर दिया है, जिसमें कई बहुत मश्हूर प्लेयर्स भी शामिल है।
Radar Hack cheat क्या होता है
रेडार हैक चीट प्लेयर्स को दूसरे प्लेयर्स से जीतने में ज्यादा मदद करता है। इसके साथ ही यह रेडार एक प्लेयर को ज्यादा से ज्यादा प्लेयर्स को मारने में भी मदद करता है और गेम की कई खास फीचर्स का भी एक्सिस देता है। इस चीट की मदद से प्लेयर्स गेम को हैक कर लेते है और साथ ही अपने हिसाब से इस गेम में चीजें सेट कर लेते है।
इसके साथ ही पबजी ने 30 हजार से ज्यादा प्लेयर्स को बैन कर दिया है, जिसमें कई मश्हूर प्लेयर्स की कम्यूनिटी भी शामिल है। वहीं Can Ozdemir जो कि इस गेम के लोकप्रिय क्म्यूनिटी है, जो अब बैन हो चुकी है।
ये हैं तीन हजार से भी कम कीमत के पांच 4G स्मार्टफोन, बैटरी भी है दमदार
बता दें कि एंटी चीट स्फोटवेयर पबजी के मोबाइल वर्जन के लिए एक्टिवेट नहीं हुआ है। ज्यादातर प्लेयर्स अब पबजी गेम को मोबाइल पर भी खेल सकते है और पबजी ने भी अपने मोबाइल यूजर्स के लिए गेम को अपडेट किया है।
और पढ़े: Haryana News | Chhattisgarh News | MP News | Aaj Ka Rashifal | Jokes | Haryana Video News | Haryana News App
- PUBG pubg cheats radar hack cheat pubg radar hack cheat pubg mobile PUBG Game PUBG Mobile Version PUBG Special Items PUBG Features pubg cheats apk pubg cheats code pubg cheats android pubg cheats pc pubg cheats tricks android pubg cheats code mobile pubg cheats mobile pubg cheats download pubg cheats reddit pubg cheats emulator pubg cheats apk download pubg cheats download free pubg cheats.club pubg cheats quora pubg cheats code pc Technology Gadget News India News पबजी पबजी गेम पब