Jiophone 3 स्मार्टफोन जल्द हो सकता है लॉन्च, टच स्क्रीन और एंड्रॉइड गो से होगा लैस
देश की दिग्गज दूरसंचार कंपनी Reliance Jio ने अपने जियोफोन सीरीज के दमदार Jiophone 3 जल्द लॉन्च कर सकता है। इससे पहले दिग्गज दूरसंचार कंपनी जियो ने 2017 में पहला जियोफोन लॉन्च किया था।

देश की दिग्गज दूरसंचार कंपनी Reliance Jio ने अपने जियोफोन सीरीज के दमदार Jiophone 3 जल्द लॉन्च कर सकता है। इससे पहले दिग्गज दूरसंचार कंपनी जियो ने 2017 में पहला जियोफोन लॉन्च किया था, जो कि 4 जी सर्विस से लैस था।
अब आप भी अपना पर्सनल डाटा खोए बैगर चेंज कर सकते है Whatsapp नंबर, जानें प्रोसेस
साथ ही लोगों ने भी जियोफोन को पसंद भी किया था। वहीं, यह जानकारी मिली है कि कंपनी Jiophone 3 को टच स्क्रीन के साथ लॉन्च कर सकती है और यह फोन सस्ता स्मार्टफोन हो सकता है।
एक रिपोर्ट के अनुसार, जियो अपने नए Jiophone 3 की कीमत 4,500 रुपए रख सकता है। उम्मीद लगाई जा रही है कि Jiophone 3 को भी जियो के अन्य फोन की तरह यूजर्स पसंद करेंगे। चलिए जानते है Jiophone 3 के बारे में.....
Jiophone 3 की संभावित फीचर
1. जियो अपने नए Jiophone 3 में 5 इंच की टच स्क्रीन दे सकती है। साथ ही इसमें जियो 2 जीबी की रैम के साथ 64 जीबी इंटरनल स्टोरेज भी दे सकती है।
2. जियो नए Jiophone 3 के रियर में 5 मेगापिक्सल का कैमरा दे सकती है और दूसरी तरफ 2 मेगापिक्सल का कैमरा दे सकती है।
रिपोर्ट के अनुसार, जियो जियोफोन 3 को जुलाई और अगस्त के माह में लॉन्च कर सकती है और ग्राहक इस फोन को रिलायंस जियो स्टोर समेत डिजिटल स्टोर से भी खरीद सकते है।
लेकिन अब तक रिलायंस जियो ने Jiophone 3 को लेकर कोई अधिकारिक जानकारी नहीं दी है और ना ही इस फोन के फीचर्स की जानकारी नहीं मिली है।
वहीं, जियो का Jiophone 3 एंड्रॉइड गो पर काम कर सकता है।
Jiophone 2 के स्पेसिफिकेशन
कंपनी ने जियोफोन में 2.4 इंच का क्यूवीजीए डिस्प्ले दिया है। इस फोन में कंपनी ने 512 एमबी रैम के साथ 4 जीबी इंटरनल स्टोरेज दी है और इसको एसडी कार्ड की मदद से 128 जीबी तक बढ़ाया जा सकता है।
यह फोन केएआई पर काम करता है और इस फोन में डुअल सिम सपोर्ट दिया है। अगर कैमरे की बात करें तो कंपनी ने इस फोन के रियर में 2 मेगापिक्सल का कैमरा दिया है और फ्रंट में वीजीए कैमरा दिया है। जियो ने 2000 एमएएच की बैटरी दी है।
Happy Valentine Day 2019 Hindi Quotes : रोज डे पर प्रेमिका को भेजें ये प्यार भरा संदेश
अन्य फीचर्स
कंपनी ने इस फोन में कनेक्टिविटी के लिहाज से इस फोन में एलटीई बैंड 3.5.40, 2जी बैंड- 900/1800, वाई-फाई, जीपीएस, एफएम, एनएफसी, VoLTE और VoWiFi जैसे फीचर्स दिए है। कंपनी ने इस फोन में लाउड स्पीकर दिया है।
और पढ़े: Haryana News | Chhattisgarh News | MP News | Aaj Ka Rashifal | Jokes | Haryana Video News | Haryana News App
- Jiophone 3 Reliance Jio Jio Jiophone Jiophone 2 jiophone 3 features jiophone 3 price jiophone 3 smartphone jiophone 3 specification jiophone 3 android go jiophone touch smartphone touch screen Jiophone 2 Price Jiophone 2 Specifications Jiophone 2 price in india Jiophone 2 features Jiophone Price Jiophone Price in india Jiophone features Jiophone Specifications Technology Computers Technology Tech Guide Gadget News India News Haribhumi Haribhoomi News जियोफोन 3 र