अब आप भी अपना पर्सनल डाटा खोए बगैर चेंज कर सकते है Whatsapp नंबर, जानें प्रोसेस
आज के समय में इंस्टेंट मैसेजिंग का उपयोग बहुत बढ़ गया है, इसके लिए अब आधी से ज्यादा आबादी Whatsapp का इस्तेमाल करती है। वहीं, अब व्हाट्सएप भी पूरी दुनिया में सबसे ज्यादा उपयोग किए जाने वाला ऐप बन चुका है।

आज के समय में इंस्टेंट मैसेजिंग का उपयोग बहुत बढ़ गया है, इसके लिए अब आधी से ज्यादा आबादी Whatsapp का इस्तेमाल करती है। वहीं, अब व्हाट्सएप भी पूरी दुनिया में सबसे ज्यादा उपयोग किए जाने वाला ऐप बन चुका है।
व्हाट्सएप ने लोकप्रियता के मामले में सोशल मीडिया कंपनी फेसबुक को भी पीछे छोड़ दिया है।
बजट 2019: पेट्रोल हुआ सस्ता, डीजल के दामों में हुई बढ़ोत्तरी, जानें आज का रेट
2017 में व्हाट्सएप ने अपने उपभोक्ताओं के लिए एक खास फीचर लॉन्च किया था, जिसकी मदद से उपभोक्ता अपने अकाउंट को फोन नंबर के साथ लिंक कर सकते है।
साथ ही यूजर के कॉनेटैक्ट्स को भी यूजर के नए नंबर की जानकारी मिल जाएगी। यूजर्स अपने कॉन्टैक्ट्स को भी कस्टमाइज भी कर सकते है और अपनी प्रोफाइल की जानकारी ग्रुप्स और कॉन्टैक्ट्स के साथ शेयर कर सकते है।
व्हाट्सएप के उपभोक्ताओं को सबेस ज्यादा दिक्कत तब आती है, जब उन्हें व्हाट्सएप पर से अपना नंबर बदलना होता है और इससे उनका पर्सनल डाटा भी डिलीट हो सकता है।
आज हम आपको ऐसी ट्रिक की जानकारी देने जा रहे है, जिसकी मदद से लोग आसानी से व्हाट्सएप पर अपने नंबर को चेंज कर सकेंगे। चलिए जानते है इस ट्रिक के बारे में.....
ऐसे बदले Whatsapp पर अपना फोन नंबर
1. सबसे पहले यूजर्स को मेन्यू में जाकर चैक करना होगा कि अपना व्हाट्सएप नंबर वैरिफाइड है या नहीं।
2. इसके बाद यूजर्स को अपनी प्रोफाइल फोटो को वैरिफाइड करना होगा।
3. अब यूजर्स को अपना व्हाट्सएप में मेन्यू को ओपन करना होगा।
4. सेटिंग में जाकर यूजर्स को अकाउंट में जाना होगा।
5. इसके बाद यूजर्स को चेंज नंबर पर जाकर टैप करना होगा।
6. ऊपर की तरफ पुराना नंबर एंटर करें।
Skoda अपनी दमदार कार Skoda Octavia vRS Challenge जल्द होगी लॉन्च, सिर्फ 7 सेकेंड में पकड़ेगी 100 की रफ्तार
7. अब यूजर्स को अपना नया नंबर एंटर करना होगा और आखिर में डन के बटन पर टैप करना होगा।
और पढ़े: Haryana News | Chhattisgarh News | MP News | Aaj Ka Rashifal | Jokes | Haryana Video News | Haryana News App
- Whatsapp Whatsapp Number Whatsapp Users Whatsapp Number Change whatsapp number change message whatsapp number change status whatsapp number change notification whatsapp number change karne ka tarika whatsapp number change kaise karte hain whatsapp number change iphone whatsapp number change groups whatsapp number change broadcast message whatsapp number change to new phone whatsapp number change sim card Tech News In Hindi Tech Tips Gadget News India News Haribhumi Haribhoomi News व्