IRCTC की एक ID पर बुक कर सकते है 12 टिकट, जानें पूरा प्रोसेस

IRCTC की एक ID पर बुक कर सकते है 12 टिकट, जानें पूरा प्रोसेस
X
भारतीय रेलवे दुनिया की बड़ी रेलवे में से एक है। इसके साथ ही भारतीय रेलवे अपनी सुविधाओं को बेहतर बनाने पर भी बहुत ज्यादा काम कर रहा है और साथ ही अपने वेबसाइट के साथ ऐप पर कई बड़े बदलाव किए है।

भारतीय रेलवे दुनिया की बड़ी रेलवे में से एक है। इसके साथ ही भारतीय रेलवे अपनी सुविधाओं को बेहतर बनाने पर भी बहुत ज्यादा काम कर रहा है और साथ ही अपने वेबसाइट के साथ ऐप पर कई बड़े बदलाव किए है।

IRCTC ने हाल ही के दिनों में टिकट बुकिंग के लिए अपने नियमों में बड़े बदलाव किए है और अब यूजर्स अपनी आईडी से 6 टिकट बुक करते थे, लेकिन अपडेट के बाद 12 टिकट बुक कर पाएंगे। आइए जानते है कैसे....

CES 2019 : Asus के साथ LG ने ZenBook S13 और Signature OLED TV R को किया लॉन्च, जानें फीचर

जिन आईआरसीटीसी के यूजर्स के अकाउंट आधार कार्ड से वेरिफाइड है, वे अब एक महीने में 12 टिकट बुक कर पाएंगे। नए नियम के अनुसार, यूजर्स आसानी से यात्रा के 120 दिन पहले ही ऑनलाइन टिकट बुक कर पाएंगे और अपनी आइडी से 8 बजे से 10 बजे तक सिर्फ 2 ही टिकट बुक कर पाएंगे।

लैकिन बिना लिंक हुए आधार वाले यूजर्स को यह सर्विस नहीं मिलेगी।

ऐसे करें आईआरसीटीसी अकाउंट को आधार से लिंक

1. इसके लिए यूजर्स को सबसे पहले आईआरसीटीसी की वेबसाइट पर जाना होगा। इसके बाद My Profile कैटेगरी में जाकर आधार केवाईसी ऑप्शन को चुनना होगा।

2. यूजर्स को अपना आधार नंबर अपडेट करना होगा और इसके लिए आपके पास एक ओटीपी नंबर आएगा। इसके बाद इसको एंटर करें।

3. यूजर्स को को अपना नंबर तो अपडेट करना ही होगा और इसके साथ ही दूसरे का नंबर भी अपडेट करना होगा।

4. जब यूजर की आईडी आधार से लिंक हो जाएगी, तो आप भी आसानी 12 टिकट को बुक कर पाएंगे।

नए नियम

1. अब यूजर्स को पैसेंजर की जानकारी एंटर करने के लिए सिर्फ 25 सेकेंड मिलेंगे और कैपचा एंटर करने के लिए 5 सेकेंड मिलेंगे।

Aadhar Card / आप भी Aadhar से ड्राइविंग लाइसेंस को कर सकते है लिंक, जानें स्टेप्स

2. ट्रैवल एजेंट्स सिर्फ सुबह 8, 8:30, 10, 10:30, 11 और 11:30 बजें के बीच ही टिकट बुक कर पाएंगे। यह स्लॉट्स ऐजेंट्स के लिए रखा गया है, जिसमें वे बिना दिक्कत के रेलवे टिकट बुक कर पाएंगे।

और पढ़े: Haryana News | Chhattisgarh News | MP News | Aaj Ka Rashifal | Jokes | Haryana Video News | Haryana News App

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo

Tags

Next Story