CES 2019 का हुआ आगाज़, Asus और LG ने पेश किेए सबसे दमदार प्रोडेक्ट्स, जानें इसके बारे
दुनिया की सबसे बड़ी टेक्नोलॉजी कॉन्फ्रेंस शुरू हो चुकी है, जिसका नाम सीईएस 2019 (CES 2019) है। इस कॉन्फ्रेंस का आज से लास वेगस में आगाज़ हो गया है। सीईएस 2019 (CES 2019) में टेक्नोलॉजी की सबसे दिग्गज कंपनियों ने हिस्सा लिया है।

CES 2019
दुनिया की सबसे बड़ी टेक्नोलॉजी कॉन्फ्रेंस शुरू हो चुकी है, जिसका नाम सीईएस 2019 (CES 2019) है। इस कॉन्फ्रेंस का आज से लास वेगस में आगाज़ हो गया है। सीईएस 2019 (CES 2019) में टेक्नोलॉजी की सबसे दिग्गज कंपनियों ने हिस्सा लिया है और साथ ही अब एडवांस फीचर्स वाले प्रोडेक्ट्स भी लॉन्च करने वाली है। इस कड़ी में सीईएस (CES 2019) में दो दिग्गज कंपनियां असुस (Asus) और एलजी (LG) ने अपने अब तक के सबसे बेस्ट प्रोडेक्ट्स को लॉन्च कर दिया है।
असुस (Asus) ने इस इवेंट में सीईएस 2019 (CES 2019) में लैपटॉप ZenBook S13 पेश किया है और LG ने Signature OLED TV R को लॉन्च किया है। आइए जानते है इसके बारे में....
CES 2019 / Asus और Acer ZenBook S13 के साथ Swift 7 को करेंगे पेश, जल्द होंगे लॉन्च
Asus ZenBook S13 CES 2019
सीईएस 2019 (CES 2019) के इवेंट में स्मार्टफोन निर्मता कंपनी असुस (Asus) ने अपना नया लैपटॉप लॉन्च कर दिया है। असुस का यह लैपटॉप अब तक का सबसे पतला लैपटॉप है, 97 प्रतिशत स्क्रीन टू बॉडी रेशियो है और इसके 2.5 एमएम बेजल है। इस लैपटॉप का वजन सिर्फ 1.1 किलोग्राम है।
कंपनी ने इस ज़ेनबुक एस13 (ZenBook S13) लैपटॉप में 13.9 इंच का डिस्प्ले दिया है, जिसका रेजोल्यूशन 1920x1080 पिक्सल है। साथ ही कंपनी ने इस लैपटॉप में आरजीबी कलर भी दिए है।
कंपनी ने इस लैपटॉप में 8 जनरेशन का इंटलकोर आई7 प्रोसेसर दिया है और साथ ही 8 जीबी रैम के साथ 16 जीबी, 256 जीबी, 512 जीबी और 1टीबी की रैम वाले वेरियंट पेश किए है।
इस इवेंट सीईएस 2019 (CES 2019) में यह अब तक का सबसे शानदार लैपटॉप ज़ेनबुक एस13 (ZenBook S13) माना जा रहा है। कनेक्टिविटी के लिहाज से असुस (Asus) ने 2 यूएसबी 3.1 जेन 2 टाइप सी, यूएसबी 3.1 जेन 2 टाइप ए, माइक्रो एसडी कार्ड रीडर के साथ दो ऑडियो कॉमबो पैक दिए है।
साथ ही एचडी वेबकैम के साथ सॉनिकमास्टर स्टीरियो ऑडियो सिस्टम दिया है और हरमन कारडन के स्पीकर्स भी दिए है। लेकिन अब तक ज़ेनबुक एस13 (ZenBook S13) की कीमत का पता नहीं चला है।
LG Signature OLED TV R CES 2019
एलजी (LG) ने सीईएस 2019 (CES 2019) के इवेंट में अपना नया खास तकनीक से लैस सिगनेचर ओएलईडी टीवी आर (Signature OLED TV R) को लॉन्च किया है।
ओएलईडी टीवी आर (Signature OLED TV R) के यूजर्स इस टिवी को बंद करके एक फर्नीचर की तरह भी रख सकते है। इस ओएलईडी टीवी आर (Signature OLED TV R) टीवी में कंपनी ने डॉल्बी म्यूजिक साउंड सिस्टम के ऊपर स्लाइडिंग दरवाजा दिया है, जिसको हटाने के बाद स्क्रीन ऊपर आ जाती है।
जब पावर बंद हो जाती है, तो टीवी की स्क्री अपने आप अंदर आ जाती है। ओएलईडी टीवी आर (Signature OLED TV R) को कंपनी ने एक खास डिजाइन दिया है। ओएलईडी टीवी आर (Signature OLED TV R) टीवी घड़ी के साथ मौसम की भी जानकारी देता है। साथ ही यूजर्स इसमें मूविंग एंबियंट को डिजाइन कर सकते है।
Jio ने Jio Browser App को किया लॉन्च, कई भाषाओं से है लैस, जानें खास फीचर्स
सिगनेचर ओएलईडी टीवी आर (Signature OLED TV R) टीवी को बढ़ा भी किया जा सकता है और इसपर 21:9 अल्ट्रा-वाइडस्क्रीन पर फिल्म भी देखी जा सकती है। अगर यूजर्स आसानी से म्यूजिक बजाते है, तो स्क्रीन अपने आप अंदर चली जाती है।
कंपनी ने सिगनेचर ओएलईडी टीवी आर (Signature OLED TV R) को करीब 50,000 हजार बार रोल अप और डाउन कर टेस्ट किया है। लेकिन अब तक सिगनेचर ओएलईडी टीवी आर (Signature OLED TV R) की कीमत की कोई जानकारी नहीं मिली है।
और पढ़े: Haryana News | Chhattisgarh News | MP News | Aaj Ka Rashifal | Jokes | Haryana Video News | Haryana News App
- CES 2019 Asus LG ZenBook S13 Signature OLED TV R CES 2019 Eevent laptop with notch asus zenbook s13 sus zenbook s 13 ux391ua asus zenbook s 13 ux391ua 13 3 asus zenbook s 13 ux391ua review asus zenbook vs acer aspire s13 asus zenbook flip s 13.3 asus zenbook flip s 13.3 2-in-1 laptop asus zenbook flip s 13.3 2-in-1 laptop review asus zenbook flip s 13.3 review Signature OLED TV R launch Rollable TV lg oled tv lg oled tv sale 2019 oled tv lg oled tv sale lg tv lg signature oled tv release date lg signature