अब IRCTC Rail Connect ऐप के जरिए ई-टिकट कर पाएंगे बुक, जानें पूरा प्रोसेस
अब देश के रेल यात्री आसानी से IRCTC Rail Connect ऐप पर जाकर ई-टिकट बुक कर सकते है। इसके साथ ही भारतीय रेल ने इस ऐप अपने यात्रियों के लिए अपडेट भी किया है और साथ ही इस ऐप को एंड्रोइड यूजर्स के लिए अप डेट किया है।

X
टीम डिजिटल/हरिभूमि, दिल्लीCreated On: 18 Sep 2018 9:52 AM GMT
अब देश के रेल यात्री आसानी से IRCTC Rail Connect ऐप पर जाकर ई-टिकट बुक कर सकते है। इसके साथ ही भारतीय रेल ने इस ऐप अपने यात्रियों के लिए अपडेट भी किया है और साथ ही इस ऐप को एंड्रोइड यूजर्स के लिए अप डेट किया है।
वहीं दूसरी तरफ आईआरसीटी के ई-वॉलेयट धारक भी इसका फायदा उठा सकते है और साथ ही ई-टिकट भी बुक कर सकते है। आईआरसीटीसी ने इस ऐप के अपडेट की जानकारी अपने टविटर एकाउंट पर दी है।
इस टविट में लिखा है कि आईआरसीटी ने अपने यात्रियों के लिए आईआरसीटीसी रेल कनेक्ट एंड्राइड ऐप में ई-टिकट बुकिंग की सुविधा दे रहा है और इस टिकट के लिए सिर्फ ईवॉलेट धारक ही टिकट बुक कर सकते है। आईए जानते है इसके बारे में...
ये भी पढ़े: ऐसे करें अपने गुम हुए स्मार्टफोन को ट्रेस, Google Maps करेगा मदद, फॉलो करें यह आसान तरीका
ऐसे करे ई-टिकट बुक
1. यूजर्स को इसके लिए सबसे पहले गूगल प्ले स्टोर पर जा कर आईआरसीटीसी रेल कनेक्ट को डाउनलोड करना होगा।
2. डाउनलोड करने के बाद जब यूजर इस ऐप को ओपन करेंगे तो उन्हें कुछ परमीशन को एलाओ करना होगा।
3. इतना करने के बाद एक पेज ओपन होगा, जिसमें टिकट बुक करने के ऑप्शन दिखाई देगा। तब यूजर्स को अपनी लॉग इन आईडी को एंटर करना होगा।
4. आईडी एंटर करने के बाद यूजर को टिकट बुक करने के लिए अपनी निजी जानकारी को एंटर करना होगा। जब यूजर अपनी टिकट को बुक कर लेंगे इसके बाद पेमेंट करने के कई ऑप्शन दिखाई देंगे, जिसमें e-Wallet, Netbanking, Credit/debit, Bhim/UPI जैसे ऑप्शन शामिल होंगे।
5. इसके साथ ही यूजर्स को ई-टिकट बुक के भुगतान करने के लिए ई-वॉलेट के ऑप्शन को चुनना होगा। इसके बाद यूजर की टिकट बुक हो जाएगी।
और पढ़े: Haryana News | Chhattisgarh News | MP News | Aaj Ka Rashifal | Jokes | Haryana Video News | Haryana News App
- IRCTC Rail Connect IRCTC Indian Railway E-Tickets E Wallets train ticket booking online ticket booking railway irctc helpline irctc next generation irctc pnr irctc tourism irctc tatkal indian railways gov in indian railways booking indian railway status Tech Tips Technology Gadget News India News आई
Next Story