Hari bhoomi hindi news chhattisgarh

अब ऑनलाइन टिकट बुक करना हुआ महंगा, नेटबैंकिंग और मोबाइल वॉलेट के जरिए करेंगे पेमेंट तो देने होंगे ये चार्ज

IRCTC यानी इंडियन रेलवे कैटरिंग एंड टूरिज्म कॉरपोरेशन से यात्री आसानी से टिकट बुक करवा सकते है और उन्हें किसी भी परेशानी का सामना भी नहीं करना पड़ता हैं।

अब ऑनलाइन टिकट बुक करना हुआ महंगा, नेटबैंकिंग और मोबाइल वॉलेट के जरिए करेंगे पेमेंट तो देने होंगे ये चार्ज
X

IRCTC यानी इंडियन रेलवे कैटरिंग एंड टूरिज्म कॉरपोरेशन से यात्री आसानी से टिकट बुक करवा सकते है और उन्हें किसी भी परेशानी का सामना भी नहीं करना पड़ता हैं। लेकिन अब ऑनलाइन टिकट बुक करने के लिए यात्री को नेट बैंकिंग, डेबिट और क्रेडिट कार्ड व मोबाइल वॉलेट का इस्तेमाल करते हैं, तो उन्हें अब कई तरह के चार्ज देने होंगे।

इसके साथ ही IRCTC ने ऑनलाइन टिकट बुकिंग की पेमेंट के लिए कुछ चार्जेस तय किए हैं। आज हम इन चार्जिस के बारे में आपको बताएंगे, आइए जानते हैं इनके बारे में......

ये भी पढ़े: अंतरराष्ट्रीय बाजार में कच्चा तेल हुआ सस्ता, पेट्रोल और डीजल के रेट में आई कमी, जानें आज के दाम

नेटबैकिंग पर चार्ज

अगर यात्री नेटबैंकिंग की मदद से पेमेंट करते हैं, तो उन्हें इस पर चार्ज देना होगा। अगर यात्री SBI, एक्सिस बैंक, एचडीएफसी बैंक‍ और पंजाब नेशनल बैंक, इंडियन बैंक के साथ अन्य बैंकों के माध्यम से पेमेंट करते हैं, तो उन्हें 10 रुपए का टैक्स देना होगा। इतना ही नहीं अगर कर्नाटका बैंक के माध्यम से पेमेंट करते हैं तो उन्हें 5 रुपए का टैक्स देना होगा।

डिजिटल वॉलेट का इस्तेमाल

अगर यात्री डिजिटल वॉलेट जैसे कि पेटीएम वॉलेट, एसबीआई के साथ अन्य वॉलेट से पेमेंट करते हैं तो उन्हें पेमेंट में 1.80 प्रतिशत तक का टैक्स देना होगा। वहीं दूसरी तरफ एयरटेल मनी से यात्री भुगतान करते हैं, तो उन्हें 0.75 प्रतिशत का डिस्काउंट देना होगा। आई कैश कार्ड से पेमेंट करते हैं तो उन्हें 1.5 प्रतिशत का भुगतान करना होगा।

ये भी पढ़े: India Mobile Congress 2018: टेक्नोलॉजी का सबसे बड़ा मेला, 5G पर रहेगा सबका ध्यान

क्रेडिट और डेबिट कार्ड

अगर यात्री अमेरिकन एक्सप्रेस कार्ड से पेमेंट करते हैं तो उन्हें 1.8 प्रतिशत तक का चार्ज देना होगा और कोटेक बैंक के कार्ड से पेमेंट करने पर यात्रियों को कोई चार्ज नहीं देना होगा। वहीं दूसरी तरफ अगर यात्री एचडीएफसी बैंक के मास्टर या वीजा कार्ड से पेमेंट करते हैं तो उन्हें 1.8 प्रतिशत का चार्ज देना होगा।

और पढ़े: Haryana News | Chhattisgarh News | MP News | Aaj Ka Rashifal | Jokes | Haryana Video News | Haryana News App

और पढ़ें
Next Story