IRCTC App से टिकट बुक करने के बाद ऐसे बदलें बोर्डिंग स्टेशन, फॉलो करें ये 7 टिप्स
भारतीय रेलवे के आधिकारिक ऐप IRCTC से अगर यात्री टिकट बुक आसानी से कर सकते है। इसके साथ ही अब यात्री अपना बोर्डिंग प्वाइंट भी आसानी से बदल सकते है और बस यात्रियों को कुछ आसान स्टेप्स को फॉलो करना होगा।

भारतीय रेलवे के आधिकारिक ऐप IRCTC से अगर यात्री टिकट बुक आसानी से कर सकते है। इसके साथ ही अब यात्री अपना बोर्डिंग प्वाइंट भी आसानी से बदल सकते है और बस यात्रियों को कुछ आसान स्टेप्स को फॉलो करना होगा। आइए जानते हैं इस स्टेप्स के बारे में........
ये भी पढ़े: अगर अपना फोन नंबर आधार से करते है डी-लिंक, तो जमा करवानी होंगी KYC, जानें इसके बारे में
ऐसे बदले अपना बोर्डिंग प्वाइंट
1. सबसे पहले यात्रियों को IRCTC के वेबसाइट या मोबाइल ऐप को ओपन करना होगा।
2. ओपन करने के बाद यात्रियों को अपनी बुकिंग हिस्ट्री को खोजना होगा।
3. सर्च करने के बाद यात्री को अपने सभी बुक किए टिकट की लिस्ट दिखाई देगी। इसके बाद यात्री को अपकमिंग जर्नी के सेक्शन पर जाना होगा।
4. इतना करने के बाद यात्री जिस टिकट के बोर्डिंग प्वाइंट को चेंज करना चाहते है, उसे चुन लें।
5. यात्री को एक रेडियो बटन दिखाई देगा, जिसपर टैप करने के बाद बोर्डिंग प्वाइंट से लेकर डेस्टिनेशन तक की जानकारी दिखाई देगी। इसके बाद यात्री जिस स्टेशन को चुनना चाहते है उसे चुन सकते है।
6. यात्री चेंज करने के बाद बोर्डिंग प्वाइंट बटन पर क्लिक करके सबमिट कर सकते है।
ये भी पढ़े: JioPhone2 की फ्लैश सेल होगी शुरू, paytm ग्राहकों को दे रहा हैं खास कैशबैक ऑफर
7. यह प्रक्रिया पूरी होने के बाद यात्री का बोर्डिंग प्वाइंट बदल जाएगा। इसके बाद यात्री इसका प्रिंट आउट निकाल सकते है।
और पढ़े: Haryana News | Chhattisgarh News | MP News | Aaj Ka Rashifal | Jokes | Haryana Video News | Haryana News App
- IRCTC IRCTC App railway reservation change boarding point train ticket booking ailway reservation online online train ticket irctc next generation irctc train enquiry irctc login mobile irctc ticket cancellation irctc pnr Tech Tips Tech Guide Technology Gadget News India News आईआरसीटीसी ऐप ऑनलाइन टि