इधर लोग करते रहे कतारों में ''Iphone X'' का इंतजार, उधर 3.70 लाख यूएस डॉलर का फोन ले उड़े चोर
दुनिया के विभिन्न हिस्सों से ''Iphone X'' के चोरी होने तथा तस्करी की घटना सामने आ रही है।

'आइफोन X' खरीदने के लिए लोगों की कतारें पूरी दुनिया में देखने को मिल रही है। इधर लोग घंटो लाइन में लगकर 'आइफोन X' खरीदने का इंतजार कर रहे हैं, उधर दुनिया के विभिन्न हिस्सों से 'आइफोन X' के चोरी होने तथा तस्करी की घटना सामने आ रही है।
मुंबई एयरपोर्ट पर 11 'आइफोन X' जब्त
'आइफोन X' के तस्करी का एक नया मामला सामने आया है। कस्टम विभाग ने हांगकांग के एक यात्री से 11 'आइफोन X' को जब्त कर लिया है। पुलिस केस दर्ज कर करके यात्री से पूछताछ कर रही है।
Passenger arriving from Hong Kong,intercepted at #Mumbai's Chhatrapati Shivaji International Airport; 11 iPhone X recovered. Case registered pic.twitter.com/G5i5WRCQ1g
— ANI (@ANI) November 4, 2017
अमेरिका में 3.70 लाख यूएस डॉलर के करीब 300 फोन चोरी
एक अन्य मामले में अमेरिका के सेन फ्रेंसिसको में 3.7 लाख यूएस डॉलर के 300 आइफोन X के चोरी होने की सूचना मिली है। एप्पल स्टोर पर फोन की डिलीवरी करने वाले ट्रक से ये आइफोन चुरा लिए गये हैं। चोरों ने आइफोन के साथ-साथ आइफोन के IMEI नंबर के लिस्ट को भी चुरा लिया है।
यह भी पढ़ें- तो इस वजह से हुआ था वॉट्सऐप का सर्वर डाउन...
पार्किंग में खड़ी ट्रक से ले उड़े फोन
अमेरिका के लोकल समाचार के अनुसार सुबह 11:15 बजे से 11:30 बजे की बीच की बताई जा रही है। ट्रक के चालक ने सेन फ्रेंसिस्को को स्टोन्सटाउन गैलेरिया मॉल के बाहर ट्रक को पार्क किया था।
चालक को एक फोन की डिलीवरी पास के ही एक एप्पल स्टोर पर करनी थी। सफेद रंग की इस ट्रक में 3.7 लाख यूएस डॉलर के 313 फोन थे। यूपीएस और एप्पल, पुलिस के साथ इस चोरी की घटना की जांच में जुटी है।
और पढ़े: Haryana News | Chhattisgarh News | MP News | Aaj Ka Rashifal | Jokes | Haryana Video News | Haryana News App