Instagram यूजर्स के लिए खुशखबरी, ऐप रखेगा हेल्थ का ध्यान, लॉन्च हुआ दमदार फीचर
दुनिया की पॉप्युलर फोटो शेयरिंग ऐप Instagram ने अपने यूजर्स के लिए एक नया फीचर रोलआउट किया है, साथ ही इस फीचर की मदद से यूजर्स को बहुत फायदा हो सकता है।

दुनिया की पॉप्युलर फोटो शेयरिंग ऐप Instagram ने अपने यूजर्स के लिए एक नया फीचर रोलआउट किया है, साथ ही इस फीचर की मदद से यूजर्स को बहुत फायदा हो सकता है।
Instagram अपने यूजर्स के लिए 'योर ऐक्टिविटी' नाम का फीचर लॉन्च किया है। इस फीचर के की मदद से यूजर्स आसानी से ट्रैक कर सकेंगे कि वे इंस्टाग्राम पर कितना टाइम स्पैंट करते हैं।
ये भी पढ़े: ऐसे करें बिना इंटरनेट के ऐप्स को डाउनलोड, जानें पूरा तरीका
Instagram का यह फीचर यूजर्स के प्रोफाइल पेज के टॉप राइट कॉर्नर पर हैमबर्गर आइकॉन के रुप में दिखाई देगा। इस फीचर की मदद से यूजर्स प्रतिदिन टाइम लिमिट सेट कर सकते है और अस्थायी रूप से नोटिफिकेशन को भी म्यूट कर सकते है। इसके साथ ही कंपनी ने यूजर्स कई सारे टूल्स भी दिए है।
यूजर्स इंस्टाग्राम पर कई घंटे बिताते है, जिसकी वजह से यूजर्स की हेल्थ पर गलत असर पड़ता है। इंस्टाग्राम ने यूजर्स की हेल्थ को ध्यान में रखकर अगस्त में ही इस फीचर का ऐलान कर दिया था, लेकिन कंपनी ने इस फीचर को अब लॉन्च कर दिया है।
ऐसे करें इस्तेमाल
1. सबसे पहले यूजर्स इंस्टाग्राम ऐप को ओपन करें।
2. इसके बाद ऐप की सेटिंग में जाएं।
3. इतना करने के बाद यूजर्स को एक्टिविटी नाम का एक ऑप्शन दिखेगा, जिसपर टैप करना होगा।
4. इसके बाद यूजर्स को एक ग्राफ दिखाई देगा और इसके बाद यूजर्स को किसी भी बार पर जाकर टैप करना होगा, फिर यूजर्स आसानी से देख सकते है कि उन्होंने कितना समय इंस्टाग्राम पर व्यतित किया है।
ये भी पढ़े: पेट्रोल और डीजल की कीमत में आई बड़ी कमी, इंटरनेश्नल मार्केट में कम हुई कच्चे तेल के दाम, जानें रेट
5. यह फीचर यूजर्स को डेली रिमांडर सेट करने का ऑप्शन भी देता है।
बता दें कि यह भी माना जा रहा हैं कि दुनिया की दिग्गज सोशल मीडिया कंपनी Facebook भी इस तरह का फीचर लॉन्च कर सकती है। साथ ही फेसबुक योर टाइम ऑन फेसबुक के नाम से इस फीचर को पेश कर सकती है।
और पढ़े: Haryana News | Chhattisgarh News | MP News | Aaj Ka Rashifal | Jokes | Haryana Video News | Haryana News App
- Instagram Your Activity Feature instagram track users instagram time spent instagram app instagram log in instagram captions instagram apk instagram followers instagram app instagram download instagram logo instagram search instagram auto liker Tech Guide Technology Gadget News India News इंस्टाग्राम योर एक्टिविटी फीचर इंस्टाग्राम ऐप नया फीचर टेक न्यूज गैजेट न्यूज भारत �