Instagram यूजर्स के लिए खुशखबरी, रोलआउट हुआ नया फीचर, प्रिवेसी में होगा इजाफा
दुनिया की दिग्गज फोटो शेयरिंग ऐप Instagram अपने यूजर्स के लिए नए फीचर्स को रोलआउट कर रहा है। इसके साथ ही यूजर्स भी इन फीचर्स को काफी पसंद कर रहे है और अब इंस्टाग्राम ने एक और नया फीचर लॉन्च किया है।

दुनिया की दिग्गज फोटो शेयरिंग ऐप Instagram अपने यूजर्स के लिए नए फीचर्स को रोलआउट कर रहा है। इसके साथ ही यूजर्स भी इन फीचर्स को काफी पसंद कर रहे है और अब इंस्टाग्राम ने एक और नया फीचर लॉन्च किया है।
इस फीचर की मदद से यूजर्स को पर्सनलाइज्ड एक्सपीरियंस देने की कोशिश की है और इससे यूजर्स की प्रिवेसी भी बनी रहेगी। आइए जानते हैं इस फीचर के बारे में......
ये हैं Airtel और Vodafone के अब तक बेस्ट प्रीपेड डेटा प्लान्स, ऐसे उठांए फायदा
Instagram के इस फीचर से यूजर्स आसानी से अपनी स्टोरी को कुछ ही चुनिंदा मित्र और परिजनों के साथ शेयर कर पाएंगे। इस फीचर को 30 नंवबर से लॉन्च कर दिया है।
इससे पहले यूजर्स की स्टोरी उनके फॉलोअर्स के पास भी जाती थी और इस फीचर के आने के बाद से ही यूजर्स इसको पसंद भी कर रहे है। इंस्टाग्राम ने इस फीचर को आईओएस और एंड्रोइड यूजर्स के लिए पेश किया है।
ऐसे करें इस्तेमाल
1. इस फीचर को इस्तेमाल करने के लिए यूजर्स को प्रोफाइल के टॉप पर जाकर क्लोज फ्रेंड्स के ऑप्शन पर टैप करना होगा।
2. इसके बाद यूजर के सामने उसके फ्रेंड्स की लिस्ट सामने आ जाएगी और उस लिस्ट में से यूजर्स अपने फ्रेंड्स को चुन सकते है।
3. इसके बाद यूजर अपनी स्टोरी सिर्फ कुछ ही चुनिंदा दोस्तों के साथ शेयर कर पाएंगे।
Gionee का निकलने वाला है दिवाला, चैयरमैन ने जुए में हारे सारे पैसे, जानें सब कुछ
बता दें कि यूजर्स की क्लोज फ्रेंड की लिस्ट सिर्फ यूजर्स ही देख पाते है और कोई भी नहीं देख पाता है।
और पढ़े: Haryana News | Chhattisgarh News | MP News | Aaj Ka Rashifal | Jokes | Haryana Video News | Haryana News App
- Instagram Instagram new feature Instagram new feature launch instagram stories instagram users instagram users stories instagram celebrities close friends on instagram instagram log in instagram app instagram captions instagram download instagram followers instagram apk instagram search instagram bio instagram auto liker Tech Guide Technology Gadget News India News इंस्टाग्राम इंस्टाग्राम नया फीचर इंस्टाग्राम यूजर्स