बॉस की जुए की लत मोबाइल कंपनी पर पड़ी भारी, निकलने वाला है दिवाला
Gionee दुनिया की जानी मानी स्मार्टफोन निर्माता कंपनियों में से एक है। इसके साथ ही जियोनी ने भारत की मार्केट में अपने स्मार्टफोन के जरिए एक अच्छी इमेज बना रखी थी।

Gionee दुनिया की जानी मानी स्मार्टफोन निर्माता कंपनियों में से एक है। इसके साथ ही जियोनी ने भारत की मार्केट में अपने स्मार्टफोन के जरिए एक अच्छी इमेज बना रखी थी।
लेकिन कहते है कि राजा किसी राज्य को शिखर तक पहुंचा सकता है और साथ ही गुलाम भी बना सकता है। ऐसा ही कुछ जियोनी के साथ हुआ है। साथ ही जियोनी भारत से अपना करोबार समेट रही है और साथ ही अन्य देशों में से भी जियोनी का बिजनेस खत्म होने वाला है। जियोनी का अब दिवाला निकलने वाला है।
HDFC Bank का मोबाइल ऐप लॉन्च के बाद हुआ ठप, जानें सब कुछ
वहीं यह भी खबर आई है कि भारतीय स्मार्टफोन निर्मता कंपनी कार्बन जियोनी के कुछ शेयर्स को खरीद रही है। साथ ही कंपनी का दिवाला खुद कंपनी के मालिक ने निकाला है।
जियोनी के चैयरमैन लियू लोरांग को जुआ खेलने की लत थी, जिसकी वजह से उनकी कंपनी का दिवाला निकल गया है। हांगकांग एक कैसीनो में जियोनी के मालिक लियू लोरांग एक अरब ईएमबी यानी करीब 1,006 करोड़ रुपए हार चुके है।
साथ ही इस रिपोर्ट को लोरांग ने सिरे से खारिज कर दिया है। साथ ही कंपनी ने बड़े लेवल पर कर्मचारियों की छंटनी भी की है।
Vivo Nex 2 को मिल सकता है डुअल डिस्प्ले और ट्रिपल रियर कैमरा, जानें लीक फीचर्स
रिपोर्ट के अनसुार, जियोनी 17 बिलियन युआन करीब 2.4 बिलियन डॉलर कर्ज में है। इस कर्ज में विज्ञापनदाताओं, बैंक और मीडिया रिलेशन टीम के पैसे मिले हुए है। वहीं 2016 में जियोनी ने पूरी दुनिया में 40 मिलियन स्मार्टफोन्स सेल किए थे और भारत में स्मार्टफोन मार्केट में 5 प्रतिशत की हिस्सेदारी थी।
और पढ़े: Haryana News | Chhattisgarh News | MP News | Aaj Ka Rashifal | Jokes | Haryana Video News | Haryana News App
- Gionee gionee phone bankruptcy gionee ceo casino Leo Orang Gionee Chairman gionee ceo gambling gionee ceo mail id gionee ceo india gionee ceo email gionee ceo contact gionee new ceo gionee mobile ceo name Gionee bankrupt Technology Gadget News India News जियोनी जियोनी फोन्स स्मार्टफोन्स गैजेट खबर टेक्नोलॉजी ताजा खबर ब्रेकिंग खबर भारत खबर