अगर आपका भी Gmail अकाउंट हो गया है हैक, तो घबराएं नहीं, इस प्रोसेस से करें रिकवर
आज दुनिया में दिग्गज सर्च इंजन कंपनी Google के ईमेल सर्विस Gmail का सबसे ज्यादा उपयोग किया जाता है। इसके साथ ही गूगल की Gmail के करीब एक बिलियन एक्टिव यूजर्स हैं।

आज दुनिया में दिग्गज सर्च इंजन कंपनी Google के ईमेल सर्विस Gmail का सबसे ज्यादा उपयोग किया जाता है। इसके साथ ही गूगल की Gmail के करीब एक बिलियन एक्टिव यूजर्स हैं और इस वजह से ज्यादातर हैकर्स यूजर्स के ईमेल हैक करने की फिराक में रहते है।
अगर आपको भी अपने अकाउंट में किसी भी तरह की गतिविधि को देखते है, तो हो सकता है कि आपका अकाउंट हैक हो चुका है। लेकिन आपको घबराने की जरूरत नहीं है, क्योंकि हम आपको जीमेल अकाउंट रिकवर करने के प्रोसेस बताने जा रहे है।
आइए जानते है इसके बारे में...
Vivo V15 Pro पॉप कैमरे के साथ अगले महीने होगा लॉन्च, जानें इसकी खूबियां
ऐसे करें अपना Gmail अकाउंट रिकवर
1. जीमेल अकाउंट को रिकवर करने के लिए यूजर्स को सबसे पहले अकाउंट रिकवरी पेज पर जाना होगा।
2. अगर यूजर्स को अपना पासवर्ड याद नहीं है, तो इसके लिए यूजर्स को अलग-अलग सवालों के जवाब देनें होंगे।
3. यूजर्स को अकाउंट रिकवरी के लिए फोन नंबर का उपयोग करना होगा।
4. अब अकाउंट को रिकवर करने के लिए जीमेल यूजर्स को फोन नंबर या ईमेल पर रिकवरी कोड भेजेगा।
5. इसके अलावा यूजर्स सिक्यॉरिटी सवाल का जवाब भी दे सकती है, जो अकाउंट सेटअप करने के वक्त बनाया गया था।
6. इसके बाद यूजर्स रिकवरी कोड को जीमेल में एंटर करना होगा और इसके बाद गूगल यूजर से पासवर्ड चेंज करने को कहेगा।
7. साइनइन करने के बाद जीमेल यूजर्स से एक बार सिक्यॉरिटी चेक के लिए कहेगा और यूजर्स को ध्यान रखना होगा कि ये सिक्यॉरिटी चेक लें।
Vivo V15 Pro की इंर्फोमेशन लीक, ट्रिपल रियर कैमरा और पॉप-अप कैमरा के साथ हो सकता है लॉन्च
8. यूजर्स सिक्यॉरिटी चेक हासिल करने के बाद अपनी सिक्यॉरिटी इंर्फोमेशन को चेंज कर सकते है।
और पढ़े: Haryana News | Chhattisgarh News | MP News | Aaj Ka Rashifal | Jokes | Haryana Video News | Haryana News App
- Gmail Gmail Account Google Gmail Account Hack Hackers Hacking Google account gmail secure account gmail account login gmail account create gmail account recovery gmail account delete gmail account password change gmail account create in mobile number gmail account backup gmail account hacked news gmail account hacked bitcoin gmail account password change hack Tech Tips Technology Gadget News India News Haribhumi Haribhoomi News जीमेल जीमेल अकाउंट ग