Vivo V15 Pro पॉप कैमरे के साथ अगले महीने होगा लॉन्च, जानें इसकी खूबियां
चीन की स्मार्टफोन निर्माता कंपनी Vivo भारत में जल्द ही अपने Vivo V15 Pro स्मार्टफोन को भारत में लॉन्च करने की तैयारी कर रही है। वीवो अपने नए फोन वीवो वी15 प्रो को 20 फरवरी 2019 को लॉन्च करेगी।

चीन की स्मार्टफोन निर्माता कंपनी Vivo भारत में जल्द ही अपने Vivo V15 Pro स्मार्टफोन को भारत में लॉन्च करने की तैयारी कर रही है। वीवो अपने नए फोन वीवो वी15 प्रो को 20 फरवरी 2019 को लॉन्च करेगी।
आपको भी कम कीमत में चाहिए ज्यादा इंटरनेट और Free कॉल, तो अपनाएं Airtel और Vodafone के प्रीपेड प्लान
वीवो वी15 प्रो के लॉन्च के लिए वीवो ने सभी मीडिया समूह को मीडिया इन्वाइट्स भी भेजना शुरू कर दिए हैं। इन मीडिया इन्वाइट्स में वीवो वी15 प्रो स्मार्टफोन के फीचर का किसी भी तरह का जिक्र नहीं हैं, लेकिन यह जानकारी मिली है कि इस फोन में पॉप अप कैमरा शामिल हो सकता है।
Vivo V15 Pro स्मार्टफोन की कई रिपोर्ट लीक हुई है, जिसमें कैमरे को लेकर कई जानकारी सामने आई है। हाल ही के दिनों में वीवो वी15 प्रो का सिलिकॉन केस की तस्वीर लीक हुई है, जिसमें पीछे की तरफ एक लंबा कटआउट दिख रहा है।
इससे यह अंदाजा लगाया जा रहा है कि इस फोन में ट्रिपल कैमरा हो सकता है और साथ ही सेल्फी के लिए सेल्फी कैमरा भी हो सकता है।
इससे पहले वीवो ने अपने वीवो नेक्स स्मार्टफोन में पॉप अप कैमरा दिया था और इससे पॉप अप कैमरे वाले फोन की शुरुआत की थी। यह माना जा रहा है कि वीवो वी15 प्रो में पॉप अप कैमरा मौजूद होगा, तो इसकी वजह से फोन नॉच का डिस्प्ले नहीं दिया जाएगा।
वहीं, वीवो वी15 प्रो की लीक जानकारी के अनुसार इसके फीचर की इंर्फोमेशन मिली है। कंपनी इस फोन में ल्कॉम स्नैपड्रैगन ऑक्टाकोर 710 प्रोसेसर दे सकती है।
वीवो भारत में इस वीवो वी15 प्रो स्मार्टफोन को 30 हजार रुपए से कम कीमत में लॉन्च कर सकती है।
Honor View 20 लॉन्च, जानें इसकी कीमत और फीचर्स
बता दें कि Vivo अपने नए फोन Nex DUAL DISPLAY और APEX 2019 स्मार्टफोन पर काम कर रही हैं। लेकिन ये दोनों फोन भारत में कब लॉन्च होंगे, इसकी कोई जानकारी नहीं मिली हैं।
और पढ़े: Haryana News | Chhattisgarh News | MP News | Aaj Ka Rashifal | Jokes | Haryana Video News | Haryana News App
- Vivo V15 Pro Vivo V15 Pro Pop Up Camera Vivo V15 Pro Smartphone Vivo Smartphones Pop Up selfie Vivo V15 Pro Launch Vivo V15 Pro Launch Date Vivo V15 Pro Price Vivo V15 Pro Specifications Vivo V15 Pro Features Vivo V15 Pro Price In India Vivo V15 Pro Rrview vivo v15 pro price in india 2019 vivo v15 pro features vivo v15 pro images vivo v15 pro gsmarena vivo v15 pro gsmarena samsung galaxy m20 samsung m20 price in india redmi note 7 launch date in india redmi note 7 pro price in india sam