अगर आपको भी कम कीमत में करनी है बहुत सारी बातें, तो अपनाएं ये डेटा प्लान
आज के समय में इंटरनेट लोगों की जिंदगी का अहम हिस्सा बना चुका हैं। वहीं, बिना इंटरनेट के रहना का मतलब है कि जैसे जंगल में रहना है। भारत में भी जब से डेटा के चार्ज सस्ते हुए है, तब से इंटरनेट पूरी तरह से फैल चुका है।

आज के समय में इंटरनेट लोगों की जिंदगी का अहम हिस्सा बना चुका हैं। वहीं, बिना इंटरनेट के रहना का मतलब है कि जैसे जंगल में रहना है। भारत में भी जब से डेटा के चार्ज सस्ते हुए है, तब से इंटरनेट पूरी तरह से फैल चुका है।
सभी दूरसंचार कंपनियां अपने उपभोक्ताओं के लिए किफाती डेटा प्लान पेश कर रही हैं, साथ ही अपने पुराने डेटा प्लान को भी लगातार अपडेट कर रही हैं। हम आपको बताने जा रहे है सबसे किफायती डेटा प्लान के बारे में....
Xiaomi का इस दिन होगा सबसे सस्ता स्मार्टफोन, जानें इसकी कीमत और फीचर
एयरटेल के डेटा प्लान
एयरटेल ने अपने यूजर्स के लिए 9 रुपए का प्लान पेश किया है। इस प्लान के तहत कंपनी यूजर्स को 1 दिन के लिए 100 एमबी डेटा दे रही है। साथ ही इस प्लान के तहत अनलिमिटेड कॉल की सुविधा भी दी जा रही है।
एयरटेल ने अपने यूजर्स के लिए 59 रुपए वाला डेटा प्लान पेश किया है। इस प्लान के तहत कंपनी यूजर्स को 500 एमबी डेटा दे रही है और इसकी वैधता सिर्फ 7 दिनों की है। वहीं, इस प्लान में यूजर्स को अनलिमिटेड कॉल की सुविधा भी मिल रही है।
वोडाफोन के बेस्ट डेटा प्लान
वोडाफोन ने 50 रुपए का डेटा प्लान ऑफर किया है। वोडाफोन इस प्लान के तहत उपभोक्ताओं को 39.37 रुपए का टॉकटाइम दे रही है। वहीं, वोडाफोन के इस प्लान की वैधता सिर्प 28 दिनों की है।
वोडाफोन ने अपने यूजर्स के लिए 100 रुपए का डेटा प्लान पेश किया है। इस प्लान के तहत कंपनी उपभोक्ताओं को 100 रुपए का टॉकटाइम दे रही है और इस प्लान की वैधता सिर्फ 28 दिनों की है। इस प्लान में किसी भी यूजर्स को मुफ्त डेटा और कॉल की सुविधा नहीं मिल रही है।
जियो के डेटा प्लान
जियो ने खास तौर पर 98 रुपए के डेटा प्लान पेश किया है। इस प्लान के तहत कंपनी यूजर्स को 2 जीबी डेटा दे रही है और इस प्लान की वैधता सिर्फ 28 दिनों की है। इसके साथ ही जियो यूजर्स को 300 एसएमएस मुफ्त में दे रही है।
Google ने क्रोम में ऐड किया सबसे खास सर्च इंजन DuckDuckGo, जानें कैसे करेगा काम
जियो ने अपने यूजर्स के लिए 200 रुपए से कम का प्लान पेश किया है। इस प्लान के तहत कंपनी यूजर्स को प्रतिदिन 2 जीबी डेटा दे रही है और इस प्लान की वैधता सिर्फ 28 दिनों की है। वहीं, इस प्लान के तहत कंपनी यूजर्स को अनलिमिटेड कॉल की सुविधा दे रही है।
और पढ़े: Haryana News | Chhattisgarh News | MP News | Aaj Ka Rashifal | Jokes | Haryana Video News | Haryana News App
- Internet Telecom Sector Data Plans Cheap Data Plans Telecom Companies TRAI Indian Government Narendra Modi Modi Government Airtel Airtel Data Plans airtel data plans in delhi airtel data plans 4g airtel data plans prepaid airtel data plans 3g airtel data plans unlimited airtel data plans 4g 1 day Vodafone Vodafone Data Plans vodafone data plans 4g vodafone data plans 4g delhi vodafone data plans prepaid vodafone data plans 1 month vodafone data plans code vodafone data plans monthly