अगर आपको भी चाहिए कम कीमत में ज्यादा डेटा, तो करना होगा यह काम
आज के समय में हर एक व्यक्ति स्मार्टफोन का उपयोग करता है और स्मार्टफोन बिना इंटरनेट के साथ कॉल की सुविधा के बिना बेकार है। इंटरनेट ने लोगों की जिन्दगी में अहम हिस्सा बन चुका है और बिना इंटरनेट के लोग नहीं रह पा रहे है।

आज के समय में हर एक व्यक्ति स्मार्टफोन का उपयोग करता है और स्मार्टफोन बिना इंटरनेट के साथ कॉल की सुविधा के बिना बेकार है। इंटरनेट ने लोगों की जिन्दगी में अहम हिस्सा बन चुका है और बिना इंटरनेट के लोग नहीं रह पा रहे है।
अब ऐसी स्थिति बन चुकी है कि बिना इंटरनेट के ज्यादातर काम नहीं हो पाते है, जिसमें ऑनलाइन पेमेंट, तापमान चैक और इंटरनेट बैंकिंग जैसे काम शामिल है। वहीं, अब सभी दूरसंचार कंपनियां किफायदी कीमत में ज्यादा इंटरनेट और अनलिमिटेड कॉल की सुविधा दे रही है।
Redmi Y1 और Y1 Lite स्मार्टफोन को मिला नया MIUI 10 लेटेस्ट सॉफ्टवेयर अपडेट, जानें इसकी खूबियां
चलिए जानते है इन डेटा प्लान के बारे में....
Jio के डेटा प्लान
रिलायंस जियो ग्राहकों के लिए 149 रुपए का डेटा प्लान पेश किया है। इस प्लान के तहत कंपनी ग्राहकों को रोजाना 1.5 जीबी डेटा दे रही है और साथ ही अनलिमिटेड कॉल की सुविधा भी दे रही है। इतना ही नहीं जियो ग्राहकों को प्रतिदिन 100 एसएमएस फ्री दे रही है। वहीं इस प्लान की वैधता सिर्फ 28 दिनों की है।
जियो ने अपने यूजर्स के लिए 199 रुपए का पोस्ट पेड प्लान पेश किया है। इस पोस्ट पेड प्लान के तहत कंपनी यूजर्स इस्तेमाल के लिए 25 जीबी डेटा दे रही है। अगर यूजर एक महीने के भीतर ही अपने डेटा को खत्म कर देता है, तो उसे 20 जीबी पर एक्सट्रा चार्ज देना होगा। वहीं, जियो भी इस प्लान के तहत यूजर्स को जियो ऐप्स की फ्री सब्सक्रिप्शन दे रहा है।
Airtel के डेटा प्लान
एयरटेल ने अपने यूजर्स के लिए 399 रुपए का डेटा प्लान ऑफर किया है। इस प्लान के तहत कंपनी यूजर्स को प्रतिदिन 1.4 जीबी डेटा दे रही है। इसके साथ ही प्लान की समयसीमा 70 दिनों की है।
Vodafone के डेटा प्लान
वोडाफोन ने अपने यूजर्स के लिए 399 रुपए का प्लान ऑफर किया है, इस प्लान के तहत कंपनी यूजर्स को महीने के लिए 40 जीबी डेटा दे रही है और साथ ही 200 जीबी रोलओवर भी दे रही है। इतना ही नहीं कंपनी यूजर्स को अनलिमिटेड कॉल्स की सर्विस भी दे रही है।
भारतीय बाजार में ये धमाकेदार कार करेंगी एंट्री, जानें इनके बारे में
Idea के डेटा प्लान
कंपनी ने अपने यूजर्स के लिए 189 रुपए डेटा प्लान पेश किया है। इस प्लान के तहत कंपनी अपने यूजर्स को अनलिमिटेड कॉल्स के साथ 100 एसएमएस फ्री दे रही है। साथ ही रोजाना 2जी और 3जी 2 जीबी डेटा दे रही है।
और पढ़े: Haryana News | Chhattisgarh News | MP News | Aaj Ka Rashifal | Jokes | Haryana Video News | Haryana News App
- Data Plans Recharge Plans Recharge Packs Telecom Companies Telecom Sector Indian Telecom Market Jio Airtel Vodafone Idea Jio Plans Airtel 4G Plans Vodafone Recharge Packs Idea Prepaid Plans jio plans add on packs jio plans cashback offers jio plans after daily limit jio plans recharge jio plans 2019 postpaid jio plans info jio plans jio phone jio plans 2019 list airtel 4g plans offers airtel 4g plans prepaid airtel 4g plans in gurgaon prepaid airtel 4g plans 28 days airtel 4g plans