Hari bhoomi hindi news chhattisgarh
toggle-bar

ई-पेमेंट और ब्राउजिंग को ऐसे बनाएं सुरक्षित, नहीं होगा करोड़ो का नुकसान, जानें तरीका

आज के समय में हर एक व्यक्ति ऑनलाइन शॉपिंग, ई-मेल के साथ ऑनलाइन ट्रांसजेक्शन करता है। इससे लोगों का समय भी बचता है और साथ ही काम भी जल्दी हो जाता है।

ई-पेमेंट और ब्राउजिंग को ऐसे बनाएं सुरक्षित, नहीं होगा करोड़ो का नुकसान, जानें तरीका
X

आज के समय में हर एक व्यक्ति ऑनलाइन शॉपिंग, ई-मेल के साथ ऑनलाइन ट्रांसजेक्शन करता है। इससे लोगों का समय भी बचता है और साथ ही काम भी जल्दी हो जाता है।

लेकिन यूजर्स को यह डर भी सताता है कि कहीं अकाउंट्स और आईडी हैक ना हो जाए और उन्हें डर लगा रहता है कि उनके साथ धोखाधड़ी ना हो जाए। आज हम आपको बताएंगे कि कैसे आप अपनी ऑनलाइन ट्रांसजेक्शन को सुरक्षित रख सकेंगे। आइए जानते है इसके बारे में......

Whatsapp जल्द ही स्टेटस फीचर में दिखाएंगा विज्ञापन, कर सकता है नया फीचर लॉन्च

ऐसे करें ई-पेमेंट ट्रांसजेक्शन को सेव

HTTPS टेक्नोलॉजी की मदद से लोग आसानी से अपनी ऑनलाइन ट्रांसजेक्शन को बचा सकते है, लेकिन हर एक बार एचटीटीपीएस को चैक करना आसान नहीं है। ऐसे में यूजर्स एक्सटेंशन की मदद ले सकते है।

HTTPS Everywhere को यूजर्स अपने वेब ब्राउजर में इस्टॉल कर सकते है और साथ ही यह एक दम फ्री है। साथ ही यूजर्स इस इस एक्सटेशन को अपने क्रोम, मॉजिला फायरफॉक्स और ओपेरा मिनी में डाउनलोड कर सकते है। यह यूजर्स की ट्रांसजेक्शन को सेव रख सकता है।

ऐसे करें इस्टॉल

1. सबसे पहले यूजर्स को अपने ब्राउजर को ओपन करना होगा, इसके बाद यूजर्स यूआरएल में https://www.eff.org/https-everywhere इसे एंटर करना होगा।

2. इतना करने के बाद यूजर्स के सामने एक विंडो ओपन होगी, जिसमें चार ऑप्शन दिखाई देंगे, जिसमें से यूजर्स को एक इंस्टॉल करना होगा।

PDF फाइल को Word या Excel में कनवर्ट बेहद हैं आसान, जानें इन टूल्स को

3. जब यह इंस्टॉल हो जाएगा तो यूजर्स को ब्राउजर में एक आइकन दिखाई देगा, जिसपर टैप करने से एक्सटेंशन ओपन हो जाएगा।

बता दें कि यह एक्सटेंशन कई वेबसाइट्स को ब्लॉक कर देता है, लेकिन यूजर्स अपने हिसाब से इसको ऑन कर सकते है, जिससे गैर एचटीटीपीएस वेबसाइट बंद हो जाएगी।

और पढ़े: Haryana News | Chhattisgarh News | MP News | Aaj Ka Rashifal | Jokes | Haryana Video News | Haryana News App

और पढ़ें
Next Story