WhatsApp का डिलीट मैसेज पढ़ना हुआ आसान, बस इस ट्रिक को करें फॉलो

आज के समय में लोग WhatsApp का इस्तेमाल बहुत ज्यादा करते है, इसके साथ ही अपने बिजनेस से लेकर पर्सन काम तक ही व्हॉट्सएप पर करते है। वहीं दूसरी तरफ कंपनी हाल ही के दिनों में एक नया फीचर लॉन्च किया है, जिसके तहत यूजर्स अपने भेजे गए मैसेज को डिलीट कर सकते है।
इस फीचर का नाम Delete for everyone है। कई बार होता हैं कि कई लोग आपको मैसेज भेज कर डिलीट कर देते है, तो अब एक ट्रिक की मदद से यह आसानी से डिलीट हुआ मैसेज पढ़ सकते है। आइए जानते हैं इसके बारे में.....
ये भी पढ़े: Airtel ने लॉन्च किए पांच प्रीपेड डेटा प्लान्स, यूजर्स को होगा फायदा, ऐसे उठाएं लाभ
सबसे पहले यूजर्स को डिलीट फॉर एवरीवन के फीचर में दो ऑप्शन दिखाई देंगे। इसके बात पहला होगा डिलीट फॉर मी और दूसरा डिलीट फॉर एवरीवन। लेकिन मैसेज को भेजने के 1.30 घंटे के अंदर ही यूजर्स को मैसेज डिलीट करना होगा, नहीं तो मैसेज डिलीट नहीं होगा।
वहीं इस फीचर का उपयोग यूजर्स ग्रुप चैट में भी कर सकते है।
ऐसे करें पता
1. सबसे पहले यूजर्स को गूगल प्ले स्टोर पर जाकर Notification History नाम के ऐप को डाउनलोड करना होगा।
2. इसके साथ ही जब भी यूजर्स के पास आएगा, तो उन्हें इस ऐप के जरिए एक नोटिफिकेशन मिलेगा और वह मैसेज लॉग फॉर्मेट में होगा। इसके बाद यूजर्स को ऐप की सेटिंग में जा कर एक्केस करना होगा।
3. लॉग पर टैप करने के बाद यूजर्स आसानी से डिलीट हुआ मैसेज पढ़ सकते है। लेकिन अगर मैसेज लंबा है, तो यूजर्स को पूरा मैसेज नहीं दिखाई दे सकता है। साथ ही यह पता चल जाएगा कि मैसेज का मूल क्या है।
ये भी पढ़े: Jiophone 2 की ओपन सेल शुरू, मिलेगा दिवाली ऑफर, जानें कीमत और फीचर्स
4. वहीं यूजर्स इस ऐप की मदद से डिलीट हुए मैसेज को आसानी से पढ़ सकते है।
और पढ़े: Haryana News | Chhattisgarh News | MP News | Aaj Ka Rashifal | Jokes | Haryana Video News | Haryana News App
Tags
- WhatsApp Trick
- WhatsApp Delete Message
- whatsapp tips
- android tips tricks
- whatsapp tips hacks
- whatsapp web
- whatsapp beta
- whatsapp dp
- whatsapp update
- whatsapp apk download
- whatsapp api
- tech tips hindi
- Tech Guide
- Technology
- Gadget News
- India News
- व्हॉट्सएप
- व्हॉट्सएप ट्रिक्स
- व्हॉट्सएप डिलीट मैसेज
- व्हॉट्सएप टिप्स और हैक
- व्हॉट्सएप डिलीट मैसेज
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS