खुशखरी: Airtel ने पेश किया दिवाली धमाका ऑफर, लॉन्च किए 5 नए शानदार डेटा प्लान्स
दिवाली के खास अवसर पर देश की दिग्गज टेलीकॉम कंपनी Airtel ने अपने यूजर्स के लिए खास ऑफर लॉन्च किए है, इसके साथ ही यह भी माना जा रहा हैं कि यूजर्स को इससे लाभ हो सकता है।

दिवाली के खास अवसर पर देश की दिग्गज टेलीकॉम कंपनी Airtel ने अपने यूजर्स के लिए खास ऑफर लॉन्च किए है, इसके साथ ही यह भी माना जा रहा हैं कि यूजर्स को इससे लाभ हो सकता है। एयरटेल ने अपने यूजर्स के लिए पांच नए प्रीपेड डेटा प्लान्स लॉन्च किए है। आइए जानते हैं इन डेटा प्लान्स के बारे में......
ये भी पढ़े: पेट्रोल और डीजल की कीमतों में आई कमी, अंतर्राष्ट्रीय बाजार में कच्चे तेल की कीमत घटी, जानें आज के रेट
Airtel ने 178 रुपए, 229 रुपए, 344 रुपए, 495 रुपए और 559 रुपए का डेटा प्लान पेश किया है। वहीं दूसरी तरफ यह भी माना जा रहा हैं कि एयरटेल के यह प्लान्स जियो, वोडाफोन और आइडिया के डेटा प्लान्स को टक्कर दे सकता है।
एयरटेल के ये सभी डेटा प्लान्स फर्स्ट रिचार्ज पैक, जो कि सिर्फ नए यूजर्स के लिए है। रिपोर्ट के अनुसार, कंपनी अपने 178 रुपए के डेटा प्लान के तहत यूजर्स को 1 जीबी डेटा प्रतिदिन दिया जाएगा और इसके साथ ही इस पैक की समय सीमा 28 दिनों की है। साथ ही यूजर्स को अनलिमिटेड कॉल्स की सुविधा भी दी जा रही है।
229 रुपए के डेटा प्लान में यूजर्स को रोजाना 1.4 जीबी डेटा दिया जाएगा और इसके साथ ही इस डेटा प्लान की वैधता सिर्फ 28 दिनों की है। वहीं दूसरी ओर 344 रुपए के डेटा प्लान में यूजर्स को रोजाना 2 जीबी डेटा दे रहा है और 495 रुपए के डेटा प्लान में यूजर्स को प्रतिदिन 1.4 जीबी डेटा दिया जाएगा।
इन सभी प्लान्स के तहत कंपनी यूजर्स को अनलिमिटेड कॉल्स के साथ फ्री एसएमएस दे रही है।
ये भी पढ़े: Jiophone 2 की ओपन सेल शुरू, मिलेगा दिवाली ऑफर, जानें कीमत और फीचर्स
बता दें कि 559 रुपए के डेटा प्लान में कंपनी यूजर्स को रोजाना 1.4 जीबी डेटा दे रही है और इसके साथ ही यूजर्स को कुल 126 जीबी डेटा दिया जाएगा। वहीं दूसरी तरफ इस प्लान की वैधता सिर्फ 90 दिनों की है। एयरटेल इस प्लान के तहत यूजर्स को अनलिमिटेड कॉल्स के साथ फ्री एसएमएस की सुविधा भी दे रही है।
और पढ़े: Haryana News | Chhattisgarh News | MP News | Aaj Ka Rashifal | Jokes | Haryana Video News | Haryana News App
- Airtel Airtel prepaid plans Airtel 5 New Prepaid Plans Prepaid Plans Prepaid Users airtel tv airtel dth airtel dth airtel recharge airtel store airtel broadband airtel login airtel bill payment airtel store near me airtel apn Cheapest Data Plans Jio Jio Plans Jio Gigafiber Jiophone Technology Telecom News India News एयरटेल एयरटेल नए प्रीपेड प्लान्स प्रीपेड यूजर्स बेस्ट डेटा प्लान्स ब्रॉ�